Begin typing your search...

इन राज्यों में मौसम बदलेगा करवट! दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ चलेगी धूल भरी आंधी

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी आंतरिक हिस्सों—जैसे बेंगलुरु, मंगलुरु और हुबली में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इन राज्यों में मौसम बदलेगा करवट! दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ चलेगी धूल भरी आंधी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 May 2025 7:15 AM

देशभर में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग तरह की मौसमी स्थितियां देखने को मिल रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है, तो कहीं गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, आइए, राज्यवार विस्तार से जानते हैं कि किस क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के असर से राजधानी में धूल भरी आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान में भी मामूली गिरावट देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. प्रदूषण और धूलभरी हवाओं के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को सतर्क रहना होगा.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। विशेषकर पूर्वी और मध्य यूपी में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यह बदलाव कृषि क्षेत्र के लिए राहतभरा साबित हो सकता है, लेकिन जनजीवन पर इसका असर पड़ेगा.

बिहार

बिहार में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सर्कुलेशन का असर यहां साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. पटना, गया, भागलपुर और अन्य पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है.

राजस्थान

राजस्थान में दोहरी मौसमीय स्थिति देखी जा रही है. पश्चिमी हिस्सों जैसे जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में भीषण लू चल रही है और तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं पूर्वी राजस्थान, खासकर जयपुर, कोटा, अजमेर जैसे क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. गर्मी से बचाव के लिए लोगों को पर्याप्त पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है. चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे आम जनजीवन को राहत मिलेगी.

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी आंतरिक हिस्सों—जैसे बेंगलुरु, मंगलुरु और हुबली में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, केरल में मानसून-पूर्व गतिविधियां जोरों पर हैं. तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड में भारी बारिश और बिजली-गर्जना के आसार हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

पूर्वोत्तर भारत

पूर्वोत्तर राज्यों—असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासकर असम और मेघालय में 20 और 21 मई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

India News
अगला लेख