Begin typing your search...

सरोजिनी नगर मार्केट में फैशन की दुकानों ने पहनी राख की चादर, दुकानदार बोले- हमारी दुनिया जल गई

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच, एनडीएमसी ने अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों को नुकसान पहुंचाया, जिससे व्यापारियों का आक्रोश बढ़ गया है. जल्द बैठक में समाधान पर विचार होगा.

सरोजिनी नगर मार्केट में फैशन की दुकानों ने पहनी राख की चादर, दुकानदार बोले- हमारी दुनिया जल गई
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 19 May 2025 7:27 AM

दिल्ली के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय बाजारों में से एक, सरोजिनी नगर मार्केट में रविवार शाम को एक कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आई दुकान अशोक गंगवानी की साड़ियों की दुकान थी. घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.

सरोजिनी नगर मार्केट में आग लगने की वजह अभी जांच के अधीन है. शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर विस्तृत जांच जारी है. यह बाजार भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां आग लगने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. इससे पहले भी इस मार्केट में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. दुकानदार ने बताया कि इस आग में जिंदगी की पूरी कमाई जल गई.

दिल्ली में आग की घटनाओं का सिलसिला जारी

सरोजिनी नगर की घटना से कुछ घंटे पहले ही ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर की ऊपर की मंजिलों में भी आग लगी थी. दमकल विभाग ने समय पर कार्रवाई कर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला. इसी तरह पश्चिम विहार के एक होटल में भी आग लगी, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई. इन घटनाओं से यह सवाल उठता है कि दिल्ली के व्यस्त इलाकों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना कड़ाई से हो रहा है.

मार्केट में चला बुलडोजर

आग लगने की घटना से एक दिन पहले एनडीएमसी ने सरोजिनी नगर मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर बड़ी कार्रवाई की, जिसमें करीब 150 से 175 दुकानों को नुकसान पहुंचा. दुकानदारों का आरोप है कि कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के रात के समय हुई, जिससे वे अपना सामान निकाल भी नहीं सके. पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज और बुलडोजर की तेज कार्रवाई से व्यापारियों में नाराजगी है.

आज होगी एनडीएमसी सचिव के साथ बैठक

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने एनडीएमसी की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसी जबरन कार्रवाई दोबारा हुई तो वे मार्केट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर सकते हैं. व्यापारियों की मांगों को लेकर आज एनडीएमसी सचिव के साथ अहम बैठक होने वाली है.

DELHI NEWS
अगला लेख