एयर इंडिया की फ्लाइट में 3 घंटे नहीं चला AC, भीषण गर्मी से परेशान हुए यात्री, RJD नेता ने शेयर किया VIDEO
Air India Flight: रविवार को दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI2521 में एयर कंडीशनिंग के विमान में बैठाए रखा गया. उस समय RJD के विधायक ऋषि मिश्रा फ्लाइट में बैठे हुए. उन्होंने एक्स पोस्ट में फ्लाइट का वीडियो शेयर कर परेशानी लोगों के सामने रखी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Air India Flight: देश भर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. घर से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. गर्मी इतनी है कि घर, ऑफिस और कार में बिना एसी के रहना आसान नहीं है. अब एयर इंडिया की फ्लाइ़ट में 3 घंटे तक एसी न चलने की वजह से यात्रियों ने हंगामा काटा है. रविवार को 18 मई को दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI2521 में एयर कंडीशनिंग के विमान में बैठाए रखा गया, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई.
एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक ऋषि मिश्रा भी यात्रा कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया कि विमान में काफी देर तक एसी नहीं चल रहा था. सभी यात्री पसीने में भीग गए. इससे पहले भी कंपनी की फ्लाइट में टूटी चेयर के मामले भी देखने को मिले हैं.
आरजेडी मंत्री ने किया ट्वीट
RJD के विधायक ऋषि मिश्रा ने एक्स पोस्ट में फ्लाइट का वीडियो शेयर कर परेशानी लोगों के सामने रखी है. मिश्रा ने कहा, यह एयर इंडिया की पटना जाने वाली फ्लाइट है. 18 मई है और शाम के 4 बजे हैं. हम एक घंटे से विमान में हैं और एयर कंडीशनिंग काम नहीं कर रही है. आप देख सकते हैं कि हम कितने पसीने से भीग गए हैं.
उन्होंने बताया कि गर्मी से बच्चे प्रभावित हुए, कई लोग परेशान हैं, लेकिन कोई इस मुद्दे को देखने वाला नहीं है. बता दें कि दिल्ली में रविवार को दिन अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत से अधिक था. यात्रियों को गर्मी से राहत पाने के लिए इन-फ्लाइट रीडिंग मटेरियल या जो कुछ भी उपलब्ध था, उसका उपयोग हाथ के पंखे के रूप में करते देखा गया.
विधायक के बहनोई का रिएक्शन
ऋषि मिश्रा के बहनोई और सर्जन डॉ. बिपिन झा ने X पर इस मामले पर पोस्ट किया. उन्होंने एयर इंडिया से बात करते हुए लिखा, AI2521 दिल्ली से पटना की फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग काम नहीं कर रहा था और सैकड़ों यात्री इस झुलसती गर्मी में 3 घंटे तक विमान में सवार थे! इस दौरान एक राजनेता और पूर्व विधायक सवार थे और उनकी तबियत खराब हो गई. हैं, झा ने एयरलाइंस से पूछा, क्या आप भविष्य के लिए इसे ठीक कर सकते हैं?
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने पूरा मामले पर एक पोस्ट जारी किया. एयरलाइंस ने कहा, उड़ान परिचालन कारणों से विलंबित हुई थी और उनकी टीम को वास्तविक समय में सहायता प्रदान करने के लिए सूचित किया गया है. इसके बाद राजद नेता ने फेसबुक पर एक पोस्ट में शेयर किया कि यह परेशानी तीन घंटे तक चला, जिसके बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाउट में बैठाया गया. उन्होंने कहा, तीन घंटे तक यात्रियों को बिना किसी एसी और वेंट के यातना देने के बाद, अब उन्हें एक अन्य विमान में बैठाया गया. उन्होंने कहा, यात्रियों के जीवन की कोई गारंटी नहीं है, न ही उनकी सुविधा की, और पैसे की लूट हो रही है.





