Begin typing your search...

पसंद का गाना न बजने से अखाड़े में बदला क्लब, चले लात घूंसे, फोड़ा डीजे वाले बाबू का सिर

वीडियो के अनुसार, लड़ाई तब शुरू हुई जब वहां मौजूद एक ग्रुप ने डीजे के गानों के सिलेक्शन से नाराज़ हो गया, जिससे बहस शुरू हो गई और यह हाथापाई में बदल गई.

पसंद का गाना न बजने से अखाड़े में बदला क्लब, चले लात घूंसे, फोड़ा डीजे वाले बाबू का सिर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 March 2025 6:39 AM IST

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित एक क्लब में हाल ही में वीकेंड में दो ग्रुप के बीच में डीजे सॉन्ग को लेकर ऐसी लड़ाई छिड़ी की पलभर में क्लब कुस्ती का अखाड़ा बन गया. इस हिंसक लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना केचश्मदीद एक एक्स यूजर ने इस लड़ाई को कैद किया, जिसमें लोगों को बार और रेस्तरां में बीयर की बोतलें और घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि क्लब का स्टाफ और अन्य मेहमान असहाय होकर देखते रहे.

वीडियो के अनुसार, लड़ाई तब शुरू हुई जब वहां मौजूद एक ग्रुप ने डीजे के गानों के सिलेक्शन से नाराज़ हो गया, जिससे बहस शुरू हो गई और यह हाथापाई में बदल गई. वायरल वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, 'डीजे शायद अच्छे गाने नहीं बजा रहा था, इसलिए 4-5 लड़कों का एक ग्रुप गर्ल्स के साथ उनके पास गया और उससे कुछ और गाने बजाने के लिए कहा, फिर डीजे प्लेयर की गर्लफ्रेंड ने हस्तक्षेप किया और उसने लड़कों से कुछ कहा होगा और लड़कों में से एक ने उसे हल्का धक्का दिया, जिसके बाद लड़ाई शुरू हो गई.

सिर पर फोड़ी बोतल

दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद, डीजे ने आखिरकार बीच बचाव किया, जिसके बाद दोनों ग्रुप ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया। यूजर ने आगे बताया, 'इसके बाद बड़े ग्रुप के एक लड़के ने डीजे को थप्पड़ मारा और लड़ाई शुरू हो गई, डीजे वाले ने ग्रुप पर बीयर की बोतलें, गिलास, प्लेटें आदि फेंकना शुरू कर दिया और एक लड़के के सिर पर गिलास तोड़ दिया. व्यक्ति ने आगे बताया कि दोनों ग्रुप एक दूसरे को गालियां देते रहे और मारपीट करते रहे. डीजे की पिटाई करने के बाद, लड़कों की गैंग बार से चली गई, जिसके बाद पुलिस को इन्फॉर्म किया गया.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो ने इंटरनेट पर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. जिसमें कई लोगों ने व्यक्तियों और क्लब के व्यवहार पर चिंता व्यक्त की है. एक ने लिखा, 'कानून और व्यवस्था के लिए कोई सम्मान नहीं. दुख की बात है कि एजुकेटेड होने के बावजूद कुछ चीजें नहीं बदलती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'पैसे से क्लास नहीं खरीदी जा सकती है.' अन्य लोगों ने बताया कि शहर में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.' वहीं एक ने कहा, 'पैसों से एटिकेट नहीं खरीदा जा सकता! मुझे गाना याद आता है, ''डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे” लेकिन यहां जनता जनार्दन ने डीजे वाले को हे बजा डाला.'

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

राजधानी के किसी क्लब में हिंसा का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2024 में भी कुछ लड़कों ने मैनेजर से सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर हुई बहस के बाद पब में फायरिंग की थी. घटना सत्य निकेतन इलाके में हुई थी, जब ये लोग पार्टी मनाने आए थे. हालांकि, सीटों को लेकर उनमें मतभेद होने के बाद स्थिति बिगड़ गई और उनमें से एक ने पब के अंदर ही फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

DELHI NEWSViral Video
अगला लेख