Begin typing your search...

महिला का था क्रिमिनल से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पति संग देख आगबबूला हुआ प्रेमी और सरेआम चाकू से किया वार

दिल्ली के राम नगर इलाके में एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया. यहां एक पवित्र परिवार की खुशियों पर एक प्रेम त्रिकोण ने मौत का साया डाल दिया. इस घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति को बचाव के प्रयास में गंभीर चोटें आईं, और हमलावर की भी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में हत्या और प्रयास हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला का था क्रिमिनल से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पति संग देख आगबबूला हुआ प्रेमी और सरेआम चाकू से किया वार
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Oct 2025 6:05 PM IST

दिल्ली के राम नगर इलाके में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला का अपने स्थानीय अपराधी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सामने आया, जिसने स्थिति को बेहद खतरनाक बना दिया. महिला का प्रेमी अपनी गर्भवती प्रेमिका को पति के साथ देखकर आगबबूला हो गया और सरेआम चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ.

हालांकि, घायल होने के बावजूद पति ने साहस दिखाते हुए प्रेमी पर काबू पाया और उसे मौके पर ही मार डाला. इस खौफनाक हत्याकांड ने इलाके में सन्नाटा और दहशत फैला दिया है.

शालिनी का था एक्सट्रा मैरिटल अफेयर

22 साल की शालिनी दो बेटियों की मां है. उसका पति आकाश, ई-रिक्शा चलाकर घर खर्च चलाता था, लेकिन शालिनी आशू उर्फ़ शैलेंद्र नाम के शख्स के प्यार में पड़ गई, जो किए लोकल अपराधी था.

प्रेग्नेंट थी शालिनी

पुलिस के अनुसार, आशु ने दावा किया कि शालिनी उसके बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन उसे इस बात से गुस्सा था कि शलिनी अपने पति के साथ रहने का फैसला कर रही थी.

शालिनी को पति के साथ देख भौखलाया प्रेमी

पुलिस के अनुसार, घटना रात के समय हुई. आकाश और शलिनी अपनी बेटी की देखभाल के बाद शलिनी की मां से मिलने के लिए क्वाटब रोड गए थे. अचानक आशु वहां प्रकट हुआ और आकाश पर चाकू से हमला करने लगा. आकाश ने समय रहते हमला टाल लिया. इसके बाद आशु ने शलिनी को ई-रिक्शा में देखा और उन पर कई बार चाकू से वार किया. आकाश ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी चाकू से चोटें आईं. फिर भी, आकाश ने अपनी हिम्मत दिखाई और आशु पर काबू पाया. उसने उसी का चाकू छीन लिया और आशु को मौके पर ही मार डाला.

पुलिस की कार्रवाई

शलिनी के भाई रोहित ने उन्हें और आकाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने भी आशु को अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया. अस्पताल पहुंचते ही शलिनी और आशु को मृत घोषित कर दिया गया. आकाश गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. शलिनी की मां शीला के बयान पर पुलिस ने हत्या और प्रयास हत्या का केस दर्ज किया है. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

DELHI NEWScrime
अगला लेख