दिल्ली-एनसीआर में दिन में गर्मी, रात में ठंड, अगले पांच दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
उत्तराखंड में पहाड़ी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के अधिकतर इलाकों में अब सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है. राजस्थान में मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और अब मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के ज्यादातर जिलों में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ गया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर का मौसम कुछ अजीब-सा और मिला-जुला रहा. दिन में सूरज पूरी रौशनी के साथ चमकता रहा और तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. दोपहर के वक्त हालात ऐसे रहे कि लोगों को अभी भी एयर कंडीशनर या कूलर चलाना पड़ा. लेकिन जैसे ही शाम ढलने लगी, हवा में ठंडक बढ़ गई और तापमान गिरने लगा. रात होते-होते कई इलाकों में हल्की ठिठुरन महसूस की गई. लोगों को दिन में गर्मी और रात में सर्दी दोनों का एहसास एक साथ हो रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का यह दोहरा मौसम अभी कुछ दिन और यूं ही बना रहेगा. 14 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान दिन के समय तेज धूप रहेगी, जिससे गर्मी महसूस होगी, जबकि रात में हल्की ठंड बढ़ती जाएगी. अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिज़ाज अब बदलने लगा है. रात के समय हल्की ठंड का असर महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन के समय सूरज की तेज किरणें लोगों को हल्की गर्माहट दे रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में बारिश या तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है। 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क यानी सूखा रहने की उम्मीद है. दिन में चटक धूप और रात में हल्की ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा.
उत्तराखंड में बढ़ रही ठंड
उत्तराखंड में पहाड़ी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के अधिकतर इलाकों में अब सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में और ठंड बढ़ सकती है. इस समय राज्य का मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है, हालांकि बीच-बीच में कुछ जगहों पर हल्के बादल भी देखने को मिल रहे हैं. मध्यम गति से चलने वाली सर्द हवाओं ने पर्वतीय इलाकों में सर्दी का असर और बढ़ा दिया है. वहीं, मैदानी इलाकों जैसे देहरादून में दिन में तेज धूप तो रहती है, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाएं लोगों को स्वेटर या शॉल ओढ़ने पर मजबूर कर देती हैं.
राजस्थान में मौसम का करवट लेना
राजस्थान में मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और अब मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के ज्यादातर जिलों में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ गया है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर की ठंडी हवाएं कमजोर पड़ी हैं और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ा है. अगले कुछ दिनों तक यानी दीपावली तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की संभावना है. दिन में धूप की तपिश बढ़ेगी, जबकि रात में हल्की ठंड बनी रहेगी.
गर्मी और तेज धूप से जूझेगा उत्तर भारत
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पूरे उत्तर भारत यानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में किसी भी तरह की बड़ी वेदर एक्टिविटी (जैसे बारिश या तूफान) की संभावना नहीं है. इस वजह से पूरे क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा. दिन के समय लोग गर्मी और तेज धूप से जूझेंगे, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाएं राहत देंगी. यह वह समय है जब मौसम गर्मी से ठंड की ओर धीरे-धीरे करवट ले रहा है यानी सर्दियों की दस्तक बस शुरू होने वाली है.