Begin typing your search...

राजस्थान में नाइटक्लब ऑनर की दबंगई: पति संग गई महिला को पर्सनल रूम में बुलाया, इनकार किया तो तुड़वा दी पति की टांगें

राजस्थान में नाइटक्लब से एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने पति के साथ नाइटक्लब में गई. लेकिन तभी नाइटक्लब के मालिक ने वेटर द्वारा उस महिला को अपने रूम में आने कहा. जिसके बाद उस महिला ने इंकार कर दिया. हालांकि जब महिला वॉशरूम गई तब नाइटक्लब के मालिक समेत कुछ लोगों ने महिला को घेरा और उसके साथ छेड़छाड़ की. गुस्साए पति ने जब विरोध किया तब मालिक ने बाउंसर से उसकी टांगें तक तुड़वा दी.

राजस्थान में नाइटक्लब ऑनर की दबंगई: पति संग गई महिला को पर्सनल रूम में बुलाया, इनकार किया तो तुड़वा दी पति की टांगें
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Dec 2025 9:03 AM

जयपुर शहर के अशोक नगर इलाके में एक मशहूर नाइटक्लब में एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने क्लब के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उससे यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. जब महिला ने इसका विरोध किया और उनके पति ने बीच-बचाव किया, तो क्लब के बाउंसरों ने पति के साथ बहुत बुरी तरह मारपीट की. इस घटना की वजह से पति को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

यह पूरी घटना 10 दिसंबर 2025 की देर रात की है. पीड़ित महिला का नाम इराम शेख है, जो जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहती हैं. वे अपने पति नवेद उस्मानी के साथ मस्ती करने और कुछ समय बिताने के लिए क्लब अल्फा नाम के इस नाइटक्लब में गई थी. क्लब में पहुंचकर वे दोनों रेस्टोरेंट वाले हिस्से में बैठे थे और आराम से समय बिता रहे थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पर्सनल रूम में आने को कहा

कुछ देर बाद क्लब का एक वेटर उनके पास आया. उसने एक कागज की पर्ची पर क्लब मालिक भारत टांक का मोबाइल नंबर लिखकर दिया और कहा कि मालिक जी आपसे एक निजी कमरे में अकेले में मिलना चाहते हैं. इराम शेख ने इस प्रस्ताव को साफ-साफ मना कर दिया. वे नहीं चाहती थीं कि कोई ऐसी बात हो. लेकिन इसके बाद चीजें और खराब हो गईं.

महिला से किया गलत व्यवहार

जब इराम शेख वॉशरूम जाने के लिए उठीं, तो क्लब मालिक भारत टांक, मैनेजर दीपक और कुछ बाउंसरों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. आरोप है कि इन लोगों ने महिला के साथ बहुत गलत तरीके से व्यवहार किया, अश्लील इशारे किए और छेड़छाड़ करने की कोशिश की. महिला ने शोर मचाया और मदद के लिए चिल्लाई. उनकी आवाज सुनकर उनके पति नवेद उस्मानी तुरंत वहां पहुंचे और इन लोगों का विरोध किया. उन्होंने अपनी पत्नी की रक्षा करने की कोशिश की.

पति के पैर में दो जगह फ्रैक्चर

लेकिन इसके बदले में क्लब मालिक, मैनेजर और बाउंसरों ने गुस्से में आकर नवेद उस्मानी पर हमला कर दिया. आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लोहे की रॉड्स से बहुत बेरहमी से मारपीट की. इस हमले में नवेद को पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया और वे बुरी तरह घायल हो गए. इतना ही नहीं, मारपीट के बाद इन लोगों ने दंपती की कार में भी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने घायल नवेद को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इराम शेख ने अशोक नगर पुलिस थाने में क्लब मालिक भारत टांक, मैनेजर दीपक और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें यौन उत्पीड़न, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अशोक नगर के एसीपी बलराम चौधरी ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. क्लब के सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके. साथ ही आरोपियों के फोन की कॉल डिटेल्स और उनकी लोकेशन की भी जांच हो रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख