Begin typing your search...

Dhurandhar का जलवा कायम: दूसरे वीकेंड में 'पुष्पा 2' को छोड़ा पीछे, 10 दिनों में 300 करोड़ पार का कलेक्शन

'धुरंधर' जिसने इस साल के अंत में साबित कर दिया है कि वह इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है. सारे रिकॉर्ड को धवस्त करते हुए 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' को भी पीछे छोड़ दिया है. अपने 10वें दिन के कलेक्शन में फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कमा लिया है. थिएटर्स इस कदर हॉउसफुल चल रहे है कि पुणे और मुंबई में रात के शो बढ़ाने पड़े है.

Dhurandhar का जलवा कायम: दूसरे वीकेंड में पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे, 10 दिनों में 300 करोड़ पार का कलेक्शन
X
( Image Source:  X : @RKzWarrior )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Dec 2025 9:31 AM

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर किसी को हैरान कर रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग तो पहले से ही काफी अच्छी थी, लेकिन रिलीज के समय कई मिले-जुले रिव्यू आए थे. कुछ लोगों ने तो फिल्म को पसंद नहीं किया और इसे खारिज भी कर दिया. लेकिन पिछले एक हफ्ते में फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. पहले हफ्ते के वीकडेज अगर ठीक-ठाक थे, तो दूसरे वीकेंड के नंबर्स तो सचमुच ऐतिहासिक साबित हुए हैं. फिल्म ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

खास तौर पर, 'धुरंधर' ने अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ते हुए दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 'पुष्पा 2' ने अपने दूसरे रविवार को भारत में करीब 54 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी, जबकि 'धुरंधर' ने इसे मात देते हुए लगभग 58 करोड़ रुपये कमाए हैं. Sacnilk जैसे ट्रैकर्स के अनुसार, फिल्म ने दस दिनों में कुल 351.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इससे यह हिंदी फिल्मों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्मों में से एक बन गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बार बार जा रहे हैं थिएटर्स

कमाई में यह लगातार बढ़ोतरी दर्शकों की मजबूत पसंद को साफ दिखाती है. फिल्म का 'वर्ड ऑफ माउथ' बहुत शानदार है और लोग इसे बार-बार देखने थिएटर्स में आ रहे हैं. दूसरे हफ्ते में इस स्तर की कमाई और रिपीट व्यूइंग बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलती है. 'धुरंधर' ने दूसरे रविवार को अब तक की सबसे ज्यादा सिंगल डे कमाई का रिकॉर्ड बनाया है और हिंदी फिल्मों के लिए दूसरे वीकेंड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इससे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा साफ नजर आ रहा है.

क्या पार कर देगी 500 करोड़ का आकड़ा?

दूसरे शनिवार को फिल्म ने करीब 53 करोड़ रुपये कमाए, जो इसका नौवां दिन था, और दूसरे रविवार को 58 करोड़. इस तरह दूसरे वीकेंड का कुल कलेक्शन 111 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया, जो वाकई बहुत बड़ा आंकड़ा है. इस रफ्तार को देखते हुए फिल्म बहुत जल्द 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का फायदा भी इसे मिल सकता है, क्योंकि इन दिनों थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ ज्यादा रहती है. हालांकि, 25 दिसंबर को दो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस'. 'इक्कीस' दिवंगत स्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है, जिसमें वे एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.

'इक्कीस' तोड़ सकती है 'धुरंधर' का रिकॉर्ड

अगर इन दोनों नई फिल्मों को दर्शकों से अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो ये 'धुरंधर' को कुछ कॉम्पिटिशन दे सकती हैं. नहीं तो रणवीर सिंह की यह फिल्म साल के अंत तक थिएटर्स पर छाई रहेगी. 'धुरंधर' में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी रोमांचक जासूसी और एक्शन से भरी हुई है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका दूसरा भाग मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से करेंगे.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख