कौन है पाकिस्तानी एक्ट्रेस Heera Simru? जिसने Ranveer Singh के ऑपोजिट ठुकराई Dhurandhar!
जहां 'धुरंधर' पाकिस्तानी विरोधी फिल्म साबित हो रही है. वहीं एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा सिमरू का दावा है कि उन्हें 'धुरंधर' ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने प्राउड पाकिस्तान कहकर फिल्म को ठुकरा दिया. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की है.
जब से 'धुरंधर' (Dhurandhar) क्या रिलीज हुई हर कोई बस इसकी ही बात करना चाहता है. चाहे वह फिल्म का हर सीन हो, स्टार्स कास्ट या उसके गाने. हर किसी की जुबां पर अगर इस समय नाम है तो वह है 'धुरंधर'. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी समेत कई दिग्गज कलाकारों की दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीता है. थिएटर्स की भीड़ और हॉउसफुल शो साफ बता रहे है कि आदित्य धर ने दिवाली के बजाए असली बम तो अब 2025 के दिसंबर में फोड़ा है.
फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम इस फिल्म से जुड़ गया है. जिनका दावा है उन्हें 'धुरंधर' ऑफर कि गई लेकिन एंटी पाकिस्तानी होने के बाद उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया. एक्ट्रेस का नाम हीरा सुमरू जिन्हें उनके ड्रामा 'तेरे बिन' के लिए जाना जाता है. उन्होंने रणवीर के साथ कुछ खास तवीरें शेयर की है. जिसमें बर्फ की वादियों में दोनों रोमांटिक पोज़ दे रहे है. दोनों के फैंस उन्हें ऐसे देखकर बेहद हैरान है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'अब नफरत करने वाले कहेंगे कि ये AI हैं! मुझे 'धुरंधर' फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि यह पाकिस्तान विरोधी फिल्म है, मैंने इसे ठुकरा दिया... एक प्राउड पाकिस्तानी.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पाक एक्ट्रेस हीरा सुमरू को ऑफर हुई थी फिल्म
हालांकि कुछ मीडिया द्वारा जांच के बाद पता चला कि तस्वीरें पूरी तरह से AI जनरेटेड है. वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' की टीम ने इस बात साफ इंकार किया है कि उन्होंने फिल्म के लिए हीरा सुमरू को कॉन्टैक्ट किया था. उनका ऐसा दावा करना कि उन्हें फिल्म 'धुरंधर' ऑफर हुई थी तो, यह बेबुनियाद है.....इसमें कोई सच्चाई नहीं.' जिसके बाद हीरा सुमरू के फैंस को यह तो क्लियर हो ही गया कि AI तस्वीरें सिर्फ लाइमलाइट में आने की तरकीब थी जिसमें वह सफल हो गई.
कौन है एक्ट्रेस
बात करें हीरा सुमरू के प्रोफेशनल प्रोफाइल की तो, वह एक पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और ढ़ेर सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है. हालांकि पहलगाम हमले के बाद कई पाक स्टार्स का सोशल मीडिया अकाउंट जहां इंडिया में बैन है. वहीं हीरा सुमरू की इंस्टा प्रोफाइल न तो प्राइवेट है न ही बैन उनकी आईडी पर उनकी पोस्ट देखी जा सकती है. अब रणवीर के साथ उनकी वायरल तस्वीर के बाद उन्हें इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
फैंस का रिएक्शन
रणवीर और हीरा की AI तस्वीरों पर मजेदार रिएक्शन भी सामने आए है. एक ने कहा, 'लगता है दीपिका पादुकोण से शिकायत करनी पड़ेगी.' दूसरे ने कहा, 'वो भले हमसे लाख नफरत करें लेकिन पाक एक्टर्स उनकी अटेंशन पाना नहीं छोड़ेंगे.' तीसरे ने कहा, 'ऐसा तो नहीं दीपिका से तस्वीरें देखने के बाद कोने में रो रही हो.' एक अन्य ने जो कहा वो मजेदार तो नहीं लेकिन थोड़ा गंभीर ज्यादा था. जिन्होंने लिखा, 'सच में? मतलब, ये लोग पाकिस्तान विरोधी फिल्में बनाते रहते हैं और बिना किसी ठोस सबूत के खुलेआम हमें आतंकवादी कहते हैं और फिर भी, हमारे कुछ मशहूर हस्तियां ऐसा करती हैं... फैन होना ठीक है, लेकिन कम से कम अभी इस तरह का समर्थन दिखाने से बचें, खासकर तब जब उन्होंने अभी-अभी पाकिस्तान विरोधी फिल्म रिलीज की है.'





