पहले जड़े दो थप्पड़ फिर लड़की ने पकड़ी गर्दन...INDvsWI के LIVE मैच के दौरान कपल का मजेदार Video Viral
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IND vs WI लाइव मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक कपल का मजेदार पल वायरल हो गया. वीडियो में लड़की को एक लड़के को दो बार चुटकी मारते और फिर उसकी गर्दन पकड़ते हुए देखा गया, जो कैमरे में कैद एक मजेदार नजारा बन गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक अजीबोगरीब नजारा कैमरे में कैद हो गया. स्टैंड्स में एक लड़की repeatedly लड़के को थप्पड़ मारती नजर आई और कुछ ही पलों बाद उसके गले को पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह पूरी घटना खेल-खिलाड़ वाली मस्ती के अंदाज में हुई.
मैच के दौरान यह पल तब कैद हुआ जब वेस्ट इंडीज अपनी इनिंग्स बना रही थी और शाई होप बैटिंग कर रहे थे. जैसे ही कैमरे ने दिखाया कि लड़की लड़के का गला पकड़ रही है, अगली ही झलक मैच पर फोकस कर गई. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक यह खबर बनाई गई है.
चौथे दिन की खेल स्थिति
चौथे दिन के अंत तक भारत विजयी स्थिति में था और 2-0 से सीरीज जीतने के करीब था. केएल राहुल और बी साई सुधरशन ने क्रमशः 25 और 30 रन बनाकर नाबाद रहते हुए स्टंप्स पर पवेलियन लौटे. भारत ने अपनी दूसरी इनिंग्स में 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63/1 बना लिया था. यशस्वी जायसवाल दूसरी ओवर में आउट हुए, जिन्होंने पहले ओवर में दो चौके जड़े थे.
वेस्ट इंडीज की चुनौती
वेस्ट इंडीज ने पहली इनिंग्स में भारत को 270 रन की बढ़त दी थी, लेकिन फॉलो-ऑन के बावजूद उन्होंने शानदार रेसिस्टेंस दिखाई. शाई होप और जॉन कैंपबेल ने शतकीय पारी खेली, जबकि लोअर ऑर्डर ने भी भारतीय टीम को काफी परेशान किया. हालांकि मैच का नतीजा वेस्ट इंडीज के खिलाफ रहा, लेकिन इस टेस्ट से उन्हें महत्वपूर्ण अनुभव हासिल हुआ.
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद राहुल और बी साई सुधरशन ने संभलकर खेला और दिन के अंतिम चरण में खेल की रफ्तार बढ़ाई. अब भारत को सिर्फ 58 रन की जरूरत थी चौथे दिन के अंत तक, जिससे पांचवें दिन सीरीज 2-0 से जीतने की स्थिति में था.