Begin typing your search...

मोहन भगवत कहता है सत्य का कोई मतलब नहीं, सत्ता जरूरी... दिल्ली रैली में संघ प्रमुख के नाम से 'भागवत' गायब कर बैठे राहुल गांधी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में राहुल गांधी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला किया. उन्होंने बीजेपी और संघ की विचारधारा को 'सत्ता केंद्रित' बताते हुए कांग्रेस को 'सत्य की विचारधारा' वाला दल बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने भागवत को ‘भगवत’ कहकर संबोधित किया.

मोहन भगवत कहता है सत्य का कोई मतलब नहीं, सत्ता जरूरी... दिल्ली रैली में संघ प्रमुख के नाम से भागवत गायब कर बैठे राहुल गांधी
X
( Image Source:  ANI )

Rahul Gandhi targets RSS Chief Mohan Bhagwat: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने भागवत की जगह 'भगवत' शब्द का इस्तेमाल किया. राहुल ने कहा कि हमारी विचारधारा सत्य है, जबकि बीजेपी की विचारधारा सत्ता है. उन्होंने कहा कि सत्ता बीजेपी के हाथ से फिसल रही है, इसलिए वो घबराए हुए हैं, लेकिन हम सत्य के साथ खड़े होकर उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

राहुल गांधी ने कहा- हमारी विचारधारा, हिंदुस्तान की विचारधारा और हिंदू धर्म और दुनिया के हर धर्म की विचारधारा कहती है कि सत्य सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन मोहन भगवत कहता है सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है. इस बात की लड़ाई हो रही है हिंदुस्तान में... सत्य और असत्य के बीच लड़ाई हो रही है.

"इलेक्शन कमीशन बीजेपी और सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है"

कांग्रेस सांसद ने कहा, "ये जो सत्य और असत्य की लड़ाई हो रही है, इलेक्शन कमीशन बीजेपी और सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है ... और इनको जितनी भी इम्यूनिटी देनी है, दे दो... मैं स्टेज से आपको कह रहा हूं, कांग्रेस पार्टी आपको कह रही है... आप मत भूलिए.. आप हिंदुस्तान के इलेक्शन कमीशनर हो... आप नरेंद्र मोदी के इलेक्शन कमीशनर नहीं हो... और हम आपको साफ कह रहे हैं कि ये जो कानून बना है, आपकी रक्षा करने के लिए कानून बना है... इस कानून को हम बदलेंगे... और आपके खिलाफ एक्शन लेंगे."

"चोरी बीजेपी के डीएनए में है"

राहुल गांधी ने कहा, "आपके पास आज सत्ता है, आप पावर में हैं, इसका कोई मतलब नहीं है. देश की जनता सत्य को समझती है, सत्य के लिए लड़ती है और इस देश ने सत्य के लिए जान दिया है. उन्होंने कहा कि चोरी बीजेपी के डीएनए में है. पैसे चोरी, जमीन चोरी, संस्था चोरी, अधिकार चोरी, रोजगार चोरी, जनादेश चोरी, सरकार चोरी, चुनाव चोरी, वोट चोरी.. जनता से चोरी ही बीजेपी के लिए सत्ता की सीढ़ी है."

मोहन भागवत का बयान- दुनिया सत्य नहीं, शक्ति को देखती है

इधर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अंडमान-निकोबार के श्रीविजय पुरम में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में हिंदू एकता और सामाजिक शक्ति पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “दुनिया सत्य को नहीं, शक्ति को देखती है. जिसके पास शक्ति होती है, उसी की बात मानी जाती है. शक्ति केवल एकता से आती है.” भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर देश को आगे ले जाना होगा और इसके लिए अपने आचरण, जीवनशैली और सांस्कृतिक प्रतीकों पर भी ध्यान देना जरूरी है.

घर की दीवार पर विवेकानंद या माइकल जैक्सन?

अपने भाषण में भागवत ने प्रतीकों के महत्व पर बात करते हुए कहा, “हमें तय करना होगा कि हमारे घर की दीवारों पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर होगी या माइकल जैक्सन की.” उनका कहना था कि हिंदू एकता का मतलब एकरूपता नहीं, बल्कि साझा मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना से है.

'एकता से ही शक्ति आती है'

भागवत ने कहा कि एकता से ही शक्ति आती है. मजबूत समाज और राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए सामाजिक एकता जरूरी है. हर समस्या का समाधान टकराव नहीं होता है. उन्होंने इतिहास से प्रेरणा लेने और सेलुलर जेल जैसे स्थानों को देखने की अपील की, जहां स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया.

संघ प्रमुख का तीन दिन का अंडमान दौरा

मोहन भागवत का यह आरएसएस सरसंघचालक के रूप में पहला अंडमान दौरा था. वे 11 से 13 दिसंबर तक यहां रहे. इससे पहले करीब दो दशक पहले वे संगठन के सरकार्यवाह के रूप में द्वीप समूह आए थे.

India NewsPolitics
अगला लेख