Begin typing your search...

‘सच के दम पर मोदी-RSS की हटाएंगे सरकार’, राहुल गांधी का 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली में केंद्र पर पलटवार, EC को नसीहत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को वोट चोरी और चुनावी निष्पक्षता के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सच के दम पर पीएम मोदी–RSS की सरकार को भारत से हटाया जाएगा और चुनाव आयोग देश का है, किसी एक नेता का नहीं. उसे इस बात को भूलने की जरूरत नहीं है. जानें, राहुल ने और क्या कहा?

‘सच के दम पर मोदी-RSS की हटाएंगे सरकार’, राहुल गांधी का वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में केंद्र पर पलटवार, EC को नसीहत
X
( Image Source:  ANI )

लोकतंत्र और चुनावी पारदर्शिता को लेकर विपक्ष के तेवर और पहले से ज्यादा तल्ख हो गए हैं. 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और RSS पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश का चुनाव आयोग किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र की रीढ़ है और इसे कमजोर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस ने यह प्रदर्शन चुनावी निष्पक्षता को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के कुछ दिनों बाद किया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS चुनाव आयोग के जरिए 'वोट चोरी' कराकर संवैधानिक संस्थाओं पर गैर कानूनी तरीके से कब्जे करने में लगा है. उन्होंने कहा, "...RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का बयान सुनिए, दुनिया सच को नहीं देखती, वह शक्ति को देखती है. जिसके पास शक्ति होती है, उसका सम्मान होता है. यह मोहन भागवत की सोच है. यह विचारधारा RSS है."

भारत की विचारधारा, हिंदुत्व की है

उन्होंने कहा, "हमारी विचारधारा, भारत की विचारधारा, हिंदुत्व की विचारधारा और दुनिया के हर धर्म की विचारधारा कहती है कि सच सबसे महत्वपूर्ण है. मोहन भागवत कहते हैं कि सच का कोई मतलब नहीं है, शक्ति महत्वपूर्ण है. मैं आपको इस मंच से गारंटी देता हूं, आप देखेंगे, सच का साथ देकर, सच के पीछे खड़े होकर, हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, RSS सरकार को भारत से हटा देंगे."

राहुल गांधी ने बीजेपी पर चुनावों में हेरफेर करने और सत्ताधारी पार्टी और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान 10 हजार रुपये दिए गए. भारतीय चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलीभगत करके काम कर रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने कानून बदल दिया. ताकि चुनाव आयुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो सके, चाहे वह कुछ भी करे.

चुनाव आयोग को दी बड़ी चेतावनी

उन्होंने आगे चुनाव आयोग को सत्ताधारी पार्टी के हितों में काम करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, "EC को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे देश के EC हैं, मोदी के नहीं." कांग्रेस जवाबदेही बहाल करने के लिए कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा चुनाव अधिकारियों को बचाने के लिए किए गए कानूनी बदलावों को रद्द कर देगी. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और RSS के खिलाफ लड़ाई सच्चाई और अहिंसा पर आधारित होगी.

प्रियंका ने चुनावी निष्पक्षता पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया और चुनावों के संचालन पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि देश में अब चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं हो रहे हैं और अब प्रक्रिया के हर चरण पर संदेह है. लोकतांत्रिक मानदंडों के सुनियोजित तरीके से कमजोर करने का आरोप लगाया.

भारत की संवैधानिक सोच की याद दिलाते हुए कहा, "हमारी आवाज पीएम के आवास तक पहुंचनी चाहिए. यह समझना बहुत जरूरी है कि आपका वोट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नेहरू जी ने कहा था कि भारत के लोग, भारत का हर बेटा और बेटी, सभी भारत माता का हिस्सा हैं. इसी सोच ने हमारे संविधान को आकार दिया. इस संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया.

वोट चोरी कर बीजेपी जीतती है चुनाव

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संवैधानिक निकायों पर सरकार के हितों के अनुरूप काम करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. "देश के सभी संस्थानों को सरकार के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है." उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.

उन्होंने चुनावों के दौरान कथित प्रलोभनों का जिक्र करते हुए पूछा, "चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के दौरान दिए जा रहे 10,000 रुपये पर आंखें मूंद रहा है. क्या यह चुनाव 'वोट चोरी' नहीं है?" उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी हार, खासकर बिहार में हार से निराश न होने का आग्रह किया और दावा किया कि नतीजों में हेरफेर किया गया था. उन्होंने कहा, "आपको बिहार हारने पर हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, पूरा देश जानता है कि बीजेपी 'वोट चोरी' से जीतती है."

BJP और केंद्र को दी ये चुनौती

"संसद में एक सत्र में मुश्किल से एक या दो बहस होती हैं। जब राहुल जी ने यह मुद्दा उठाया, खड़गे जी ने यह मुद्दा उठाया कि हम EVM के ज़रिए जिस तरह से वोट चोरी हो रहे हैं, उस पर बहस करना चाहते हैं, तो वे डर गए. वे सहमत नहीं हुए. आखिर वे कैसे सहमत हुए? उन्होंने कहा कि हम वंदे मातरम पर भी चर्चा करेंगे. मैं उन्हें निष्पक्ष चुनाव लड़ने की चुनौती देती हूं. उन्हें बैलेट पेपर पर चुनाव लड़ने दें, और वे खुद जानते हैं कि वे कभी नहीं जीतेंगे. आज आपको इस बात से निराश होने की जरूरत नहीं है कि आप बिहार चुनाव हार गए. क्योंकि पूरा देश देख रहा है कि वे चोरी से जीतते हैं.

गद्दारों को सत्ता से हटाना होगा - मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बीजेपी के नेता सिर्फ ड्रामा करते हैं. कुछ बीजेपी नेता सवाल कर रहे थे कि क्या संसद सत्र के बाद राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी कभी सत्र में शामिल नहीं होते बल्कि विदेश जाते हैं. वे सब वोट चोरी करके सत्ता में बैठे हैं. हमें इन गद्दारों को सत्ता से हटाना होगा..."

दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद थे.

DELHI NEWSIndia Newsराहुल गांधीनरेंद्र मोदी
अगला लेख