राहुल गांधी ने सदन में अमित शाह को किया चैलेंज, कहा- मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर करें चर्चा; गृहमंत्री ने ऐसे किया पलटवार
लोकसभा में एसआईआर पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि विपक्ष पिछले चार महीनों से चुनावी सुधारों को लेकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद राहुल गांधी ने अमित शाह को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करने का चैलेंज दिया.
लोकसभा में एसआईआर पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि विपक्ष पिछले चार महीनों से चुनावी सुधारों को लेकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने की पहली शर्त है मतदाता भारत का नागरिक हो और इसी मूल सिद्धांत को विपक्ष गलत तरीके से पेश कर रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केवल एक विशेष गहन पुनरीक्षण 2002-03 में हुआ था, जबकि 1952 से लेकर अधिकांश पुनरीक्षण कांग्रेस की सरकारों में हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष बिना तथ्यों के आधार के बीजेपी और एनडीए के खिलाफ फर्जी नैरेटिव बनाने में जुटा है.
“राहुल गांधी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे”- अमित शाह
बहस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार मतदाता सूची को लेकर झूठी कहानियां गढ़ रही है. शाह ने कहा “2014 से हमने कई चुनाव हारे हैं, तब किसी को मतदाता सूची में समस्या नहीं दिखी, लेकिन जब एनडीए चुनाव जीतता है, तब ही विपक्ष को मतदाता सूची याद आती है.” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जानबूझकर वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह कर रहा है.
इसके बाद अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बहस ने उस समय और भी नाटकीय मोड़ ला दिया जब कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री के एसआईआर पर दिए जा रहे भाषण को बाधित करते हुए कथित वोट चोरी के मुद्दे पर उनसे बहस करने की चुनौती दी. गांधी ने कहा, "मैं आपको बहस के लिए चुनौती देता हूं." शाह ने तुरंत जवाब दिया, "मैं अपने भाषण का क्रम तय करूंगा, मैं तय करूंगा कि क्या बोलना है."





