Begin typing your search...

दिल्ली की रामलीला में Poonam Pandey नहीं निभाएंगी मंदोदरी का किरदार, कमेटी ने बदला फैसला, जानें कौन होगा नया चेहरा

दिल्ली की रामलीला में मंदोदरी का किरदार अब पूनम पांडे नहीं निभाएंगी. लवकुश रामलीला कमेटी ने पहले लिए गए फैसले को बदलते हुए नया चेहरा चुनने की बात कही है. पूनम पांडे के नाम के बाद जमकर विरोध हुआ था, जिसके चलते अब समिति ने उनका नाम वापस ले लिया है.

दिल्ली की रामलीला में Poonam Pandey नहीं निभाएंगी मंदोदरी का किरदार, कमेटी ने बदला फैसला, जानें कौन होगा नया चेहरा
X
( Image Source:  Instagram- poonampandeyreal )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Sept 2025 5:25 PM IST

पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. इस बीच उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ, क्योंकि हाल ही में लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी के किरादर के लिए चुना था. इस बात को लेकर लोगों ने नाराजगी जताए.

बढ़ते हंगामे को देख अब कमेटी को अपना फैसला बदलना पड़ा. जहां उन्होंने कहा कि अब पूनम पांडे रामलीला का हिस्सा नहीं होगी. उनकी जगह कमेटी किसी और को चुनेगी.

लवकुश रामलीला कमेटी का ऐलान

लवकुश रामलीला कमेटी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. इसके बाद लोगों ने जमकर विरोध किया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल किए थे कि ऐसे लोगों को कोई कैसे भगवान के कैरेक्टर प्ले करने दे सकता है.

पूनम पांडे का वीडियो

पूनम पांडे ने इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा ' इस बार मुझे रामलीला में मंदोदरी का रोल प्ले करने का मौका मिला है. इस बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं. इसलिए इस बार मैं नवरात्रि का व्रत भी रखूंगी, ताकि खुद को शुद्ध और ताकतवर महसूस कर सकें. "जय श्री राम... मिलते हैं रामलीला में.'

लोगों ने किया विरोध

जैसे ही मंदोदरी के लिए पूनम पांडे का नाम बाहर आया, कई संगठनों ने कड़ा एतराज जताया. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भाजपा नेताओं ने खुलकर कहा कि पूनम का विवादों से भरा अतीत उन्हें ऐसे धार्मिक मंच के लिए सही नहीं बनाता.

कमेटी ने फैसला पलटा

लगातार विरोध झेलने के बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने 23 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि अब मंदोदरी का किरदार कोई और कलाकार निभाएंगे. समिति ने साफ कहा कि उनका मकसद समाज को भगवान श्रीराम का संदेश देना है, न कि विवादों में फंसना. इसलिए सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पूनम की जगह दूसरी अभिनेत्री को मौका मिलेगा.

DELHI NEWS
अगला लेख