Begin typing your search...

डॉग शेल्टर होम के वर्कर पर पिट बुल का हमला, नोंच-नोंचकर किया लहूलुहान; Video Viral

पिटबुल अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और अक्सर लोगों पर अटैक करने के ज्यादातर मामले आते हैं. ऐसा ही हुआ नोएडा के डॉग शेल्टर होम में जहां एक पिट बुल ने शेल्टर होम के कर्मचारी को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना वीडियो भी वायरल हुआ है.

डॉग शेल्टर होम के वर्कर पर पिट बुल का हमला, नोंच-नोंचकर किया लहूलुहान; Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 March 2025 3:05 PM IST

नोएडा के डॉग शेल्टर होम से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक पिटबुल ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसे काट-काटकर घायल कर दिया. कुत्तें द्वारा नोचे जाने से युवक के पैर में गंभीर घाव हुए हैं. जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. हालांकि इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घायल हुआ व्यक्ति डॉग शेल्टर होम का कर्मचारी है, वीडियो में पिटबुल को आदमी के दाहिने पैर पर झपटते और उसे काटते हुए दिखाया गया है. लहूलुहान पड़े वर्कर के पैर से खून बहने लगा, लेकिन कुत्ता उसके पैर को काटता रहा. बाद में अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया.

खूंखार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं पिट बुल

पिटबुल अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और अक्सर लोगों, यहां तक ​​कि उनके मालिकों पर भी हमला करते देखे जाते हैं. पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच, पिछले साल केंद्र ने राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग और रॉटवीलर सहित क्रूर कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था.

रोहतक में भी हुआ हमला

बता दें कि पिट बुल द्वारा हमले किए जाने का यह पहला मामला नहीं है, हाल ही में रोहतक से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें गली के बाहर खेल रहे बच्चे पर पिट बुल ने हमला कर दिया था. जिससे वह बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. काटते वक़्त पिट बुल की पकड़ इतनी मजबूत थी कि बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

UP NEWSViral Video
अगला लेख