Begin typing your search...

रेप केस का आरोपी समीर मोदी कौन? दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

New Friends Colony: दिल्ली पुलिस ने ललित मोदी के भाई बिजनेसमैन समीर मोदी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक महिला ने समीर मोदी पर बलात्कार का आरोप लगाया. उसने अपनी शिकायत में कहा कि समीर मोदी ने उनसे 2019 से संबंध बनाए थे, शादी का वादा किया फिर मुकर गए.

रेप केस का आरोपी समीर मोदी कौन? दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
X
( Image Source:  @RShivshankar )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 Sept 2025 10:44 AM

Samir Modi News: भगोड़े ललित मोदी अपने अवैध कामों की वजह से खबरों में रहता है. अब उसके भाई बिजनेसमैन समीर मोदी पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. गुरुवार (18 सितंबर) को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, समीर मोदी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से LOC (लुक-आउट सर्कुलर) जारी होने के बाद हिरासत में लिया. एफआईआर 10 सितंबर को दर्ज की गई थी.

कौन है समीर मोदी?

समीर मोदी के पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी है और उनकी मां बीना मोदी हैं. उनके बड़े भाई ललित मोदी हैं, जो IPL बनाने और उसके अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने देहरादून में दून स्कूल से स्कूलिंग की फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. साथ ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट/बिजनेस की पढ़ाई हुई.

समीर मोदी 'मोदी इंटरप्राइजेज' के कार्यकारी निदेशक हैं. वे मोदी केयर कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक भी हैं. इसके अलावा वो कॉस्मेटिक ब्रांड कलरबार (Colorbar Cosmetics) और खुदरा व्यवसायों जैसे 24Seven आदि से भी जुड़े हैं.

समीर मोदी पहले गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल थे, लेकिन 2024 में कुछ विवादों के चलते उन्हें वहां से हटाया गया. इनके साथ परिवार के बीच इनहेरिटेंस को लेकर विवाद भी हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी और संपत्ति बंटवारा शामिल है.

क्या है मामला?

एक महिला ने समीर मोदी पर बलात्कार का आरोप लगाया. उसने अपनी शिकायत में कहा कि समीर मोदी ने उनसे 2019 से संबंध बनाए थे, फिर उन पर दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप है. महिला ने कहा कि मोदी ने लव मैरिज के झूठे वादे कर उन्हें नौकरी देने की बात की और प्यार के जाल में फंसा लिया.

महिला ने बताया कि समीर ने दिसंबर 2019 में उनके अपार्टमेंट में रेप किया. वहीं आरोपों पर समीर मोदी के वकील का कहना है कि ये आरोप झूठे और साजिश के तहत लगाए गए हैं. वकील ने कहा, महिला ने उनसे 50 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी, जिसे व्हाट्सएप चैट से साबित करने का दावा किया गया है. अदालत ने समीर मोदी को एक दिन के पुलिस कस्टडी में भेजा है. पुलिस अभी इस मामले की और जांच कर रही है.

DELHI NEWS
अगला लेख