Begin typing your search...

नाम हुए शॉर्टलिस्ट, तारीख और जगह भी तय; जानें कब होगा दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण

दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बीजेपी ने 27 साल बाद 48 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है. नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा, और इसे भव्य बनाने की योजना बनाई जा रही है.

नाम हुए शॉर्टलिस्ट, तारीख और जगह भी तय; जानें कब होगा दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Feb 2025 1:32 PM IST

दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. अगले हफ्ते नया मुख्यमंत्री मिलने की संभावना है. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने चुनाव जीतने वाले विधायकों में से 15 नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद लिया जाएगा.

पीएम मोदी की वापसी के बाद गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक होगी. इसी बैठक में यह तय किया जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी ने इस चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब 48 में से 15 विधायकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 9 नामों को मुख्यमंत्री, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा. इसके अलावा, विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को होने की संभावना है. उम्मीद है कि 19 या 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए थे. इसके दो दिन बाद, 10 फरवरी को पीएम मोदी अपने फ्रांस और अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए थे, जिसके चलते शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. अब 14 फरवरी को उनका विदेश दौरा पूरा हो चुका है और वह शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए हैं. आज शाम तक उनके दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

बीजेपी करेगी भव्य आयोजन

प्रधानमंत्री के लौटते ही दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम चर्चा शुरू हो जाएगी. बीजेपी नेतृत्व ने पहले से ही संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय होगी. इसके साथ ही दिल्ली में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. बीजेपी ने 27 साल बाद राजधानी में वापसी करते हुए 48 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है. संभावित तिथियों पर चर्चा जारी है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. बीजेपी नेतृत्व इस आयोजन को भव्य बनाने की योजना बना रहा है, जिससे पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जा सके.

DELHI NEWS
अगला लेख