'चुनाव जीत गई, वादे पूरे करने का इरादा नहीं', लूटने की लगी होड़; BJP पर बरसीं आतिशी
दिल्ली की कार्यवाहक मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने जनता से जो वादे किए उन्हें पूरा करने का उनका कोई इरादा नहीं है. फिर चाहे वो महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये डालने की बात हो या फिर किसी योजना की. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली कि इन वादों को बीजेपी पूरा नहीं करने वाली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 10 साल में दिल्ली की वित्तीय स्थिती पर चर्चा की. हालांकि इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं. बीजेपी जल्द ही ऐसा बहाना बना सकती है ताकी दिल्ली में किए अपने वादों को पूरा न करे.
पहली किस्त देने का इरादा नहीं
आतिशी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने महिलाओं के खाते में 8 मार्च तक 2500 रुपये पहली किस्त देने का वादा किया था. लेकिन अब इस वादे को पूरा करने का उनका कोई इरादा नहीं है. आतिशी ने दावा किया कि चुनाव में किए गए दावों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है. फिर चाहे वो सिर्फ महिलाओं के खाते में 2500 हजार रुपये देने के वादे तक सीमित नहीं है. कई वादे किए गए उन्हें पूरा नहीं किया जाने वाला है.
कौन कितनी लूट कर सकता है
बीजेपी की ओर से दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं लिया गया है. इसे लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने वार किया और कहा कि भाजपा के विधायकों में झगड़ा जारी है. झगड़ा इस बात का कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा. इतना ही नहीं आतिशी ने ये दावा किया कि मंत्री बनकर कौन किस विभाग की लूट कर सकता है. इस पर भी लड़ाई जारी है. आप की गलतियों का बहाना बनाएगी बीजेपी
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने लगातार इस बात पर ही जोर दिया कि बीजेपी अपने वादे को पूरा नहीं करने वाली है. इसके लिए वह आम आदमी पार्टी पर ही ठीकरा फोड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि बहाना बनाया जाएगा कि हम इसलिए वादे पूरे नहीं कर पा रहे क्योंकी दिल्ली सरकार के पास पैसे नहीं है. इसका ठीकरा आप पर फोड़ा जाएगा कि आप सरकार ने दिल्ली को वित्तीय संकट में डाल दिया है.