VIDEO: 'MLA का बेटा हूं...ऐसे कैसे चालान काटोगे', अमानतुल्लाह खान के बेटे ने सड़क पर किया हंगामा
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बाइक जब्त कर ली है. अनस पर बिना लाइसेंस बाइक चलाने, गलत साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनस विधायकी के पिता की धौंस दिखाने नजर आ रहे हैं.

Amanatullah Khan Son Video Viral: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की बेची गई बुलेट बाइक को दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने उनके बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका. पुलिस ने उनसे लाइसेंस और आरसी की मांग की, लेकिन वह दोनों पेपर देने में असमर्थ रहे. विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का नाम अनस है और फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक अनस के नाम पर FIR दर्ज हो चुकी है.
आरोप है कि विधायक के बेटे ने पुलिसकर्मियों से कहा, 'हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे'. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. मामले को लेकर जांच चल रही है, और पुलिस ने बताया कि बाइक की रजिस्ट्री और दस्तावेजों की वैधता भी जांची जा रही है.
खबरों के मुताबिक, गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस जामिया नगर इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बुलेट बाइक पर सवार दो युवक गलत दिशा में जाते हुए दिखाई दिए. युवक न केवल रॉन्ग साइड में थे, बल्कि स्टंट कर रहे थे, और उनकी बाइक का साइलेंसर भी मॉडिफाइड था.
पुलिस ने जब उन्हें रोका और पूछताछ की, तो एक युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बाइक केवल इसलिए रोकी गई क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर लिया.
अनस के नाम पर पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिता की विधायकी की धौंस देने वाले अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस पर पहले भी एक FIR दर्ज हो चुकी है तब अनस पर नोएडा पुलिस ने दर्ज की थी. अनस पर नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप भी लगा था. बाद में अनस उनके साथ मारपीट करने लगा था जिसका वीडियो फिर सामने आया था.