Begin typing your search...

दिल्ली में कितने नंबर पर कौन-सी पार्टी? रामदास अठावले का दावा, चुनाव संग्राम से नेताओं के 5 बर्निंग बोल|VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अब दिल्ली में अपना आगाज कर दिया है. जहां एक-दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं. इस बीच रामदास अठावले ने दावा किया कि कांग्रेस के लिए वहां चुनाव जीतना असंभव है. बीजेपी दिल्ली में 70 में से कम से कम 50 सीटें जीत सकती है.

दिल्ली में कितने नंबर पर कौन-सी पार्टी? रामदास अठावले का दावा, चुनाव संग्राम से नेताओं के 5 बर्निंग बोल|VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 23 Jan 2025 9:32 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब बस 13 दिन बचे हैं और पार्टी के स्टार प्रचारक की एंट्री ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है. ऐसे नेता लगातार एक-दूसरे को टार्गेट बना रहे हैं. जहां एक तरफ सीएम योगी की एंट्री ने बवाल मचा दिया, तो उधर सीएम मान भी निशाना साधने में पीछे नहीं हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खुलासा किया कि दिल्ली चुनाव के रेस में कौन सी पार्टी किस नंबर पर है.

1. रामदास अठावले का दावा

रामदास अठावले ने कहा, 'दिल्ली में बीजेपी नंबर वन है, AAP नंबर दो है और कांग्रेस नंबर तीन पर है. कांग्रेस के लिए वहां चुनाव जीतना असंभव है. बीजेपी दिल्ली में 70 में से कम से कम 50 सीटें जीत सकती है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. AAP ने भी सत्ता में आने के बाद गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया.'

2. अवैध बांग्लादेशियों को बसाया - CM योगी

जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और उनकी कंपनी ने अपने गुरु अन्ना हजारे को मूर्ख बनाया और धोखा दिया. जन लोकपाल का वादा कहां है? अरविंद केजरीवाल और उनके कई मंत्री जेल जा चुके हैं. दिल्ली में जामिया मिलिया के पास कई एकड़ जमीन यूपी के सिंचाई विभाग की है. आप नेताओं ने वहां अवैध बांग्लादेशियों को बसाया है. मैंने दिल्ली सरकार से अवैध कब्जे रोकने का अनुरोध किया लेकिन जब उन्होंने कॉरपोरेट नहीं किया तो मुझे यूपी से बुलडोजर भेजना पड़ा.'

3. दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेजेंगे - केजरीवाल

AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यूपी में सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है. उनकी सरकार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं .वे सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं कर पाए हैं. अगर उन्हें जरूरत पड़े तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेजेंगे. हम उत्तर प्रदेश को सिखाएंगे कि सरकारी स्कूलों को कैसे ठीक किया जाता है.'

4. AAP के पास कोई कार्यकर्ता नहीं बचा -रमेश बिधूड़ी

दिल्ली की सीएम आतिशी के आरोपों पर कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'वह हताश हैं. AAP के पास कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है. पिछले 8 दिनों में AAP के करीब 140 प्रमुख कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बेहतर होता कि वह मुद्दों से भटकाने के बजाय पिछले 5 सालों में किए गए कामों के बारे में बतातीं. AAP ने 2015 में लोगों को गुमराह किया, फिर 2020 में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.'

5. बीजेपी का काम बिना गाली-गलौज -भगवंत मान

पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान ने कहा, 'इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार भारी बहुमत से बन रही है. हम काम की राजनीति करते हैं, हम शिक्षा की राजनीति करते हैं और बीजेपी का काम बिना गाली-गलौज के नहीं चलता है.'

6. मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के नाम पर घोटाला -जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आप की सरकार ने जल बोर्ड में 28,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया. दिल्ली के लोगों को टैंकर माफियाओं के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मैं कह रहा हूं कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के नाम पर 65,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख