दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत | Videos
दिल्ली-एनसीआर में नवरात्रि के बीच झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मंगलवार और बुधवार को अष्टमी-नवमी पर वर्षा की संभावना जताई गई है. दशहरे तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. वसंत विहार, एम्स, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, नोएडा और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. जानें आने वाले दिनों का पूरा मौसम पूर्वानुमान.

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश के साथ मौसम ने करवट ले ली. आसमान पर गहरे बादलों का डेरा है और दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इससे नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर मौसम सुहावना बना रहेगा.
लगातार हो रही बारिश ने तापमान को नीचे गिराना शुरू कर दिया है. विभाग का कहना है कि 6 अक्टूबर तक पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है. दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर को भी बादल छाए रहने के आसार हैं. इससे दिल्ली-एनसीआर की उमस और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
राहत की बूंदाबांदी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा है. वहीं अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार को राजधानी का पारा 38.1 डिग्री तक पहुंच गया था, जो सितंबर 2023 के बाद अब तक का सबसे गर्म दिन था.
मौसम की करवट और त्योहारों का असर
नवरात्रि और दशहरे के बीच बरसात ने त्योहारों का रंग भी बदल दिया है. बारिश की वजह से दिन का तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इससे त्योहार पर बाहर निकलने वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि भीगने की संभावना भी बनी रहेगी.
किन-किन इलाकों में हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. वसंत विहार, एम्स, धौला कुआं, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, मंडी हाउस, गीता कॉलोनी, मयूर विहार और गांधी नगर सहित नोएडा और फरीदाबाद में लोगों ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया.
गर्मी से राहत की उम्मीद
तेज धूप और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है. तापमान में गिरावट के साथ हवा में नमी बढ़ी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. आने वाले दिनों में बारिश और बादल छाए रहने के चलते पारा सामान्य से नीचे रह सकता है और गर्मी से फिलहाल निजात मिल सकती है.