Begin typing your search...

36-38 डिग्री पहुंच सकता है दिल्ली-NCR का तापमान, यूपी में बारिश की संभावना; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है यानी कहीं पर भी खास बारिश नहीं होगी. बिहार में पिछले एक हफ्ते से उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

36-38 डिग्री पहुंच सकता है दिल्ली-NCR का तापमान, यूपी में बारिश की संभावना; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Oct 2025 5:42 PM IST

फिलहाल उत्तर भारत में, खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं. दिन में धूप तेज रहती है और रात में भी नमी की वजह से पसीना छुड़ाने वाली गर्मी बनी रहती है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिम विदर्भ और उसके नज़दीकी उत्तर-मध्य महाराष्ट्र में एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन गया है. इस सिस्टम का असर आने वाले दिनों में कई राज्यों के मौसम पर दिखेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दबाव के कारण गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 सितंबर से पूर्वी और मध्य भारत में मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है, जिससे कुछ राज्यों को राहत मिलेगी.

राजधानी दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर समय आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. हल्की धूप और हल्की छांव जैसा मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का है. हालांकि गर्मी और उमस से तुरंत राहत नहीं मिलेगी, लेकिन हल्की बारिश से मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है यानी कहीं पर भी खास बारिश नहीं होगी. हालांकि, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि दशहरा के दौरान बारिश की संभावना है, लेकिन यह बारिश हल्की-फुल्की होगी. बहुत भारी बारिश होने का खतरा फिलहाल नहीं है. दिन का तापमानसामान्य या सामान्य से थोड़ा ऊपर रह सकता है.

बिहार में चिपचिपी गर्मी

बिहार में पिछले एक हफ्ते से उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन में तेज धूप और रात में नमी की वजह से लोग बेहद असहज महसूस कर रहे हैं. फिलहाल अगले दो दिनों तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच बिहार के कई जिलों में बारिश की स्थिति बनेगी. खासकर 3 और 4 अक्टूबर को कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसका मतलब है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में बिहार के लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में आज का मौसम ज्यादातर साफ या आंशिक बादलों वाला रहेगा. हालांकि पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बौछारें देखने को मिल सकती हैं. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस साल उत्तराखंड ने मानसून के दौरान कई बादल फटने (Cloudburst) की घटनाओं का सामना किया. इन घटनाओं से बड़े पैमाने पर तबाही हुई कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। इसलिए राज्य में लोग मौसम को लेकर सतर्क बने हुए हैं.

मौसम
अगला लेख