Begin typing your search...

'मुझे पैसा नहीं चाहिए, मेरी बहन जिंदा लौटा दो'; करूर भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों की चीख

तमिलनाडु के करूर में हुए भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय बृंदा की बहन की दिल दहला देने वाली अपील सामने आई है. उन्होंने कहा, "मुझे पैसा नहीं चाहिए, मेरी बहन जिंदा लौटा दो।" बृंदा, जो अभिनेता विजय की बड़ी प्रशंसक थी, अपनी बहन के पास एक झलक पाने के लिए गई थी, लेकिन भगदड़ में उसकी मौत हो गई. परिजन रैली में बेहतर इंतजाम और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। हादसे में 40 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। अभिनेता विजय ने मृतकों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद का भी एलान किया है.

मुझे पैसा नहीं चाहिए, मेरी बहन जिंदा लौटा दो; करूर भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों की चीख
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Sept 2025 11:24 PM IST

तमिलनाडु के करूर में हुई त्रासदी ने पूरे देश को हिला दिया है. 40 लोगों की जान ले चुकी इस भगदड़ में 20 साल की बृंदा भी शामिल हैं, जो अभिनेता से नेता बने विजय की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. वह अपनी छोटी बहन की जान बचाने के लिए अपनी अपील में सिर्फ एक ही बात कह रही हैं, 'मुझे पैसे नहीं चाहिए, मेरी बहन मुझे लौटा दो.' इस घटना ने न केवल प्रभावित परिवारों को टूट कर रखा है, बल्कि तमिलनाडु की राजनीति और मनोरंजन जगत में भी गहरा सदमा पहुंचाया है.

बृंदा की बहन की आवाज में दर्द झलकता है, जो उस दिन के बाद से लगातार अपने प्यार की खोज में है. इस दुखद हादसे ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ऐसी त्रासदियों को समय रहते रोका जा सकता था. मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अभिनेता विजय ने भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, ताकि वे इस कठिन समय में थोड़ा सहारा पा सकें.

बृंदा की बहन की करुण पुकार: 'मेरी बहन को वापस ला दो'

भगदड़ की सूचना मिलते ही बृंदा की बहन और परिवार वाले घंटों तक उनसे संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया, 'सुबह चार बजे तक फोन लगाते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला. फिर दस बजे के बाद फोन बंद हो गया.' परिवार को तब पता चला कि बृंदा की मौत हो चुकी है, जब उनके पति ने आयोजकों को उसकी फोटो भेजी. बृंदा की बहन ने साफ शब्दों में कहा, 'हम पैसों की नहीं, न्याय की मांग करते हैं. अगर रैली में सही इंतजाम किए होते तो यह हादसा नहीं होता. रैली के दौरान पर्याप्त जगह, खाना, पानी और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी.' उन्होंने सवाल उठाया, 'क्या वो लोग मेरी बहन की जिंदगी वापस ला पाएंगे?'

अभिनेता विजय ने जताया दुख, मृतकों के लिए की आर्थिक सहायता की घोषणा

अभिनेता-राजनेता विजय ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की. विजय ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि इस दर्दनाक हादसे के सामने पैसा कोई मूल्य नहीं रखता. लेकिन जब आपके प्रियजन अपनों को खो दें तो उनके साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी है। मैं बेहद भारी मन से यह जिम्मेदारी निभा रहा हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल सभी लोग जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.'

करूर भगदड़: व्यवस्था की बड़ी चूक और जिम्मेदारियों का सवाल

यह दुखद घटना एक बार फिर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा इंतजामों और आपदा प्रबंधन में गंभीर कमियों को उजागर करती है। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठते हैं कि क्या वे ऐसी भीड़भाड़ वाले आयोजनों के लिए पर्याप्त तैयार थे? क्या सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाएं प्रभावी थीं?

India News
अगला लेख