Begin typing your search...

खुद को बताता था विदेशी मॉडल, 700 लड़कियों से दोस्ती और अश्‍लील तस्वीरें; हैरान कर देगी इस लड़के की कहानी

दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो खुद को विदेशी बताकर ऑनलाइन लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलता था. तुषार सिंह बिष्ट को शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मॉडल बनकर 700 से अधिक महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

खुद को बताता था विदेशी मॉडल, 700 लड़कियों से दोस्ती और अश्‍लील तस्वीरें; हैरान कर देगी इस लड़के की कहानी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Jan 2025 12:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो खुद को विदेशी बताकर ऑनलाइन लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलता था. तुषार सिंह बिष्ट को शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मॉडल बनकर 700 से अधिक महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

तुषार सिंह ने प्रशासन में BBA की पढ़ाई की थी और वह पिछले कुछ सालों से नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. उसके पिता ड्राइवर हैं और मां घरेलू काम करती हैं, जबकि उसकी बहन गुरुग्राम में काम करती है. तुषार, एक स्थिर नौकरी होने के बावजूद, साइबर अपराध की दुनिया में उतर आया, जिसे मुख्य रूप से महिलाओं के प्रति लालच और वासना से प्रेरित बताया गया है.

18 से 30 वर्ष की महिलाओं को बनाता था शिकार

तुषार ने ऐप के माध्यम से वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग करके बम्बल और स्नैपचैट जैसे डेटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. उसने खुद को एक अमेरिकी-आधारित फ्रीलांस मॉडल के रूप में पेश किया, और ब्राजीलियाई मॉडल से चुराई गई तस्वीरों और कहानियों के साथ एक झूठा व्यक्तित्व प्रस्तुत किया. तुषार का मुख्य उद्देश्य 18-30 वर्ष की आयु की महिलाओं को निशाना बनाना था, जिनसे उसने इन प्लेटफॉर्म्स पर दोस्ती की.

पैसें न मिलने पर करता था ब्लैकमेल

बताया जा रहा है कि जब तुषार महिलाओं का भरोसा जीत लेता, तो वह दोस्ती के बहाने उनका फोन नंबर और अश्लील वीडियो मांगता था. इसके बाद वह बिना बताए उन तस्वीरों और वीडियो को अपने फोन में सेव लेता था. पुलिस के अनुसार, शुरुआत में यह गतिविधियां केवल मनोरंजन के लिए थीं, लेकिन बाद में यह एक संगठित जबरन वसूली योजना में बदल गई. तुषार इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए करता था, ताकि वे उसे पैसे दें. अगर कोई पीड़िता पैसे देने से इनकार करती, तो वह उन्हें धमकी देता कि उनकी अश्लील सामग्री को ऑनलाइन अपलोड कर देगा या डार्क वेब पर बेच देगा.

पुलिस ने ऐसे खोले राज

पुलिस के मुताबिक, तुषार ने बम्बल पर 500 से अधिक महिलाओं और स्नैपचैट तथा व्हाट्सएप पर 200 से अधिक महिलाओं से संपर्क किया था. उसने काफी मात्रा में अंतरंग सामग्री इकट्ठा की, जिसका वह महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करता था. एक उदाहरण सामने आया जब दिल्ली विश्वविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने 13 दिसंबर, 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. वह तुषार के संपर्क में जनवरी में बम्बल के जरिए आई थी. तुषार ने खुद को एक यूएस-आधारित मॉडल के रूप में पेश किया और व्हाट्सएप तथा स्नैपचैट पर निजी चैट की शुरुआत की.

DELHI NEWS
अगला लेख