Begin typing your search...

इस बार नहीं देंगे बीजेपी को मौका, कालकाजी के लोगों ने कहा- केजरीवाल की ही बनेगी सरकार

बंगाली मार्केट में सब्जी बेचने वाले अशोक कुमार ने बताया कि इस बार केजरीवाल की ही सरकार बनेगी. अनिल बताते हैं कि काम यहां सही से नहीं चल रहा है. सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बार केजरीवाल की ही सरकार बनेगी. वहीं पर एक और शख्स ने बताया कि मोदी सरकार पिछले 10 साल में क्या कर रही थी.

इस बार नहीं देंगे बीजेपी को मौका, कालकाजी के लोगों ने कहा- केजरीवाल की ही बनेगी सरकार
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Jan 2025 7:00 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारिख की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग ने बताया कि यह चुनाव एक चरण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. साथ ही कांग्रेस ने भी अब तक 40 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

इसी चुनाव को लेकर स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गई थी. वहां की विधायक आतिशी मर्लेना हैं जो वर्तमान में दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. आम आदमी पार्टी ने फिर से इस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. साथ ही कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है.

कालकाजी में क्या है समस्या?

वहां जाकर देखा तो क्षेत्र में जनसंख्या ज्यादा होने के कारण बुनियादी सुविधाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है. जल आपूर्ति और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता एक बड़ी समस्या है, जहां लोगों को रोजाना पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. सड़कों की स्थिति भी खराब है, जहां गड्ढे और ट्रैफिक जाम आम बात है. साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती है. कचरे का नियमित निपटान नहीं होने से पर्यावरण प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.

लोगों ने क्या कहा?

बंगाली मार्केट में सब्जी बेचने वाले अशोक कुमार ने बताया कि इस बार केजरीवाल की ही सरकार बनेगी. अनिल बताते हैं कि काम यहां सही से नहीं चल रहा है. सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बार केजरीवाल की ही सरकार बनेगी. वहीं पर एक और शख्स ने बताया कि मोदी सरकार पिछले 10 साल में क्या कर रही थी. जब केजरीवाल एलान करती है तभी बीजेपी को याद आता है कि योजना लानी है. उन्होंने कहा कि इस बार बिलकुल भी बीजेपी को मौका नहीं देंगे.

बीजेपी प्रत्याशी ने क्या कहा?

कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मैं तीन बार विधायक रहा हूं. हमारा मेन फोकस पीने का पानी, सीवेज और सड़क रहेगा. गली नंबर 13 गुरुद्वारा के पास सीवर का पानी घरों में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गरीब लोगों का इलाज नहीं कर अमीर लोगों का इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में आयुष्मान कार्ड को लागू नहीं किया जा रहा है. 10 लाख लोगों के एप्लीकेशन पेंडिंग हैं, वो अगर सही हो जाए तो लोगों को मुफ्त राशन मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि मैं गाड़ी और घर नहीं लूंगा. उन्होंने 10 सालों में 2.87 करोड़ की गाड़ी ली है. केजरीवाल के कथनी और करनी में अंतर है.

विधानसभा क्षेत्र का इतिहास

कालकाजी विधानसभा सीट दक्षिण दिल्ली जिले में स्थित है. 2020 में यहां कुल मतदान प्रतिशत 52.28% रहा था. इसी चुनाव में आम आदमी पार्टी की आतिशी मर्लेना ने बीजेपी के धर्मबीर सिंह को 11,393 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2015 के चुनाव में आप के अवतार सिंह को जीत मिली थी, उन्होंने बीजेपी की हरमीत सिंह कालका को लगभग 20,000 वोटों के अंतर से हराया था.

क्या है यहां की खासियत?

कालकाजी दिल्ली का एक प्रसिद्ध इलाका है, जो मुख्य रूप से कालकाजी मंदिर के लिए जाना जाता है. यह मंदिर मां काली को समर्पित है और इसे श्रद्धालुओं के बीच अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली स्थान माना जाता है. मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है और यह कहा जाता है कि इसका निर्माण महाभारत काल के दौरान हुआ था. कालकाजी क्षेत्र दक्षिण दिल्ली में स्थित है और यह मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा है.

दिल्ली में कितने हैं मतदाता?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें आरक्षित हैं, जबकि 58 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1.55 करोड़ है. इनमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2 लाख है. राजधानी में कुल 13,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख