Begin typing your search...

जान चली गई तो मैं क्या करूं? मैंने तो हॉर्न बजाया था, कुत्ते को कार से कुचलने के बाद कर्मचारी का Video Viral

Delhi Viral Video: दिल्ली में एक कुत्ते को कार से कुचलकर मारने का मामला सामने आया है. घटना का यह वीडियो सोशळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी अपनी गलती मानने की जगह लोगों से बहस कर रहा है. उसने बल्कि कुत्ते की ही गलती बताई. आरोपी की पहचान अमेजन के कर्मचारी के रूप में हुई है. अब सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जान चली गई तो मैं क्या करूं? मैंने तो हॉर्न बजाया था, कुत्ते को कार से कुचलने के बाद कर्मचारी का Video Viral
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 March 2025 5:12 PM IST

Delhi Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों पर प्यार लूटाते पशु प्रेमियों के बहुत से वीडियो सामने आते हैं, जिससे देखते ही आपके चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल आ जाती है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिससे देखकर आप भी गुस्से से लाल हो जाएंगे. दरअसल दिल्ली में एक आदमी ने कुत्ते को अपनी कार से कुचल दिया, जिससे इसकी मौत हो गई.

दिल्ली में व्यक्ति ने कुत्ते पर कार चढ़ाकर उसे मार डाला. घटना का यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना बहुत शॉकिंग थी क्योंकि इस आदमी ने अपनी कार्रवाई का कोई पछतावा नहीं दिखाया. आरोप का नाम सुशांत मोहन्टी बताया जा रहा है जो कि Amazon का कर्मचारी है.

कुत्ते की मौत का पछतावा नहीं

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते की मौत के बाद भी व्यक्ति को फर्क नहीं पड़ा. वह अपनी गलती मानने की जगह दूसरों पर भी भड़कता नजर आ रहा है. वह अपनी गलती को कवर करने की कोशिश कर रहा है. इस पर लोगों का गुस्सा फूटा है. लोग अलग-अलग तरह से वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो में क्या हुआ?

वीडियो में एक महिला उस आदमी से पूछती है कि उसने कुत्ते को क्यों कुचला? वह महिला को जवाब देते हुए कहता है कि वह अंधा है और कुत्ता उसे दिखा नहीं. उसने आगे कहा कि उसने कार की हॉर्न बजाया था, तो वह क्या कर सकता था. वह कहता है, "क्या हुआ? मैं हॉर्न बजा रहा था, तो क्या कर सकता था?" यानी उसे अपनी किए का कोई पछतावा नहीं है.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों ने इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कुछ इंस्टाग्राम यूज़र्स ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम सुशांत मोहन्टी है और वह Amazon Infra Trade में डायरेक्टर है. कई यूज़र्स ने उसकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर रिपोर्ट करने की बात की और Amazon से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की.

कुछ ने लिखा, 'यह क्या है Amazon? आपके कर्मचारी ऐसा करते हैं? हम चाहते हैं कि आप उसे नौकरी से निकालें.' इस घटना के बाद नेटिज़न्स ने Amazon से सुशांत मोहन्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. वे चाहते हैं कि इस तरह के अमानवीय व्यवहार को बर्दाश्त न किया जाए और दोषी को कड़ी सजा मिले.

India News
अगला लेख