DUSU Election Result 2025: Aryan Maan-Joslyn Nandita Choudhary या कोई और, किसके सिर सजेगा ताज? फैसला आज
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में मतदान पूरा हो चुका है. अब वोटों की गिनती की तैयारी हो रही है. इस साल के चुनाव में ABVP के आर्यन मान, NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी और SFI‑AISA की अंजलि मुख्य प्रत्याशी हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा कड़ी रही. मतदान केंद्रों पर ईवीएम में संभावित गड़बड़ी और मतदाता प्रताड़ना के आरोप सामने आए. छात्र-छात्राओं ने प्रमुख मुद्दों जैसे हॉस्टल की कमी, बढ़ती फीस, महिला सुरक्षा और NEP 2020 के कार्यान्वयन के आधार पर वोटिंग की.

DUSU Election Result 2025 ABVP vs NSUI vs SFI AISA: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025–26 के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार (18 सितंबर) देर शाम 7:30 बजे समाप्त हो गई. दो चरणों में हुए इस मतदान ने देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक को नया मोड़ दिया है. अब सभी की निगाहें बुधवार (19 सितंबर) को होने वाली वोटों की गिनती और परिणामों पर टिकी हैं.
करीब 2.8 लाख छात्रों को वोट डालने का अधिकार था, जिनके लिए 195 मतदान केंद्र और 700 से ज्यादा EVM लगाए गए थे. सुबह 8:30 बजे से 1 बजे तक दिन के छात्रों ने मतदान किया, जबकि शाम 3 बजे से 7:30 बजे तक ईवनिंग कॉलेज के छात्रों ने वोट डाले. वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी EVM मशीनों को सील कर सुरक्षित जगहों पर पुलिस सुरक्षा में रखा. अब इन्हें केंद्रीय गिनती स्थल पर पहुंचाया जा रहा है, जहां कल सुबह से वोटों की गिनती शुरू होगी.
तीन बड़े चेहरे आमने-सामने
- इस चुनाव में ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोस्लिन नंदिता चौधरी और SFI-AISA गठबंधन से अंजलि अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं.
- ABVP वाई-फाई, सब्सिडाइज्ड मेट्रो पास और बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का वादा कर रही है.
- NSUI हॉस्टल सुविधाओं में सुधार, महिला सुरक्षा और मेंस्ट्रुअल लीव पर जोर दे रही है.
- SFI-AISA फीस रोलबैक, जेंडर सेंसिटाइजेशन और मजबूत शिकायत निवारण तंत्र की मांग कर रही है.
- इस बार की खासियत यह भी रही कि महिला उम्मीदवारों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है, जो छात्र राजनीति में बदलते समीकरणों का संकेत है.
आरोप-प्रत्यारोप और विवाद
मतदान भले ही शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कई विवाद और आरोप भी सामने आए. NSUI ने आरोप लगाया कि कुछ कॉलेजों (हंसराज और किरोरीमल) में EVM पर ABVP के नाम के पास स्याही के निशान लगे थे, जिससे वोट प्रभावित हो सकते थे. NSUI ने यह भी दावा किया कि उनके समर्थकों को बूथों के बाहर डराया-धमकाया गया. वहीं, ABVP ने इन आरोपों से इनकार करते हुए NSUI पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. चुनाव के दौरान मौजूदा DUSU अध्यक्ष रोनक खत्री (NSUI) पर भी आरोप लगा कि वे करीब 40 बाहरी लोगों के साथ किरोरीमल कॉलेज में घुस गए थे.
कड़ी सुरक्षा और नई व्यवस्थाएं
- 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कैंपस में तैनात रहे.
- पहली बार 160 पुलिसकर्मियों को बॉडी-वॉर्न कैमरे दिए गए ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
- CCTV और ड्रोन से निगरानी की गई, वहीं संदिग्ध वाहनों की जांच भी हुई.
- कोर्ट के आदेश के अनुसार जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम थी, उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया.
मुद्दे और छात्रों की प्राथमिकताएं
इस बार के चुनाव में छात्रों के बीच मुख्य मुद्दे रहे:
- हॉस्टल की कमी
- बढ़ती फीस और परीक्षा शुल्क
- महिला सुरक्षा और जेंडर समानता
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) का असर
- सस्ती मेट्रो और बस पास की मांग
- कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी इन चुनावों में उतरे हैं, जिनके कारण चुनावी विमर्श और भी विविधतापूर्ण हुआ है.
अब 19 सितंबर का इंतज़ार
चुनाव अधिकारियों ने साफ किया है कि वोटों की गिनती बुधवार सुबह से शुरू होगी और परिणाम कल ही घोषित कर दिए जाएंगे. ABVP और NSUI दोनों ने कहा है कि वे परिणामों को शांति से स्वीकार करेंगे, लेकिन छात्र संगठनों और पर्यवेक्षकों की नजर है कि कहीं आखिरी समय में कोई अप्रिय घटना न हो. DUSU चुनाव 2025 के नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति का अगला चेहरा कौन होगा... और संभव है कि ये नेता भविष्य में राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका निभाएं.