Begin typing your search...

युवक की कार में आग लगने से जलकर हुई मौत, 14 फरवरी को होनी थी शादी

नवादा के रहने वाले युवक की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी. घटनास्थल के दृश्यों में एक वैगन आर जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. अनिल के बड़े भाई सुमित ने कहा कि वह दोपहर में अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड बांटने के लिए बाहर गया था.

युवक की कार में आग लगने से जलकर हुई मौत, 14 फरवरी को होनी थी शादी
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Jan 2025 4:53 PM

एक युवक के परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब वह घर से अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला और घर ही वापस ही नहीं आया. मामला दिल्ली का जहां एक व्यक्ति अपनी बीते शनिवार को घर से अपनी कार से रिश्तेदारों और दोस्तों को शादी इनविटेशन कार्ड बांटने के लिए निकला था. लेकिन अचानक उसकी कार में लगी आग ने सब कुछ बदल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. यह हादसा गाजीपुर में बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुआ जहां उनकी कार के अंदर जलकर मौत हो गई.

नवादा के रहने वाले अनिल की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी. घटनास्थल के दृश्यों में एक वैगन आर जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. अनिल के बड़े भाई सुमित ने कहा कि वह दोपहर में अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड बांटने के लिए बाहर गया था, और जब वह शाम तक नहीं लौटा, तो परिवार ने उससे फोन पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, जो स्विच ऑफ बताता रहा.

दोस्त की बहन से हो रही थी शादी

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने देर शाम 11.30 बजे परिवार को फोन किया और बताया कि अनिल एक दुर्घटना के बाद अस्पताल में हैं. अनिल के होने वाले साले योगेश ने कहा कि वे दोनों एक साथ काम करते थे और अनिल को 14 फरवरी को अपनी बहन से शादी करनी थी. उन्होंने कहा, 'हमें अभी तक नहीं पता है कि कार में आग कैसे लगी.' मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की आगे की जांच जारी है.

अगला लेख