DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल- यूजर्स बोले - गुरू का आदर?
Delhi University: डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर को DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने थप्पड़ मारा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका झा ने कहा कि उनका गुस्सा थोड़ी देर का था और उन्होंने शिक्षकों से माफी मांगी. उनका कहना था कि उनका उद्देश्य छात्रों, खासकर महिला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस के सामने एक छात्रा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोफेसर का नाम सुजीत कुमार है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रोफेसर पर छात्रों और ABVP के कुछ सदस्यों ने हमला किया. इस दौरान पुलिस सोफे पर बैठी नजर आ रही है, लेकिन उन्होंने छात्रों को रोका नहीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
प्रोफेसर पर किया हमला
प्रोफेसर सुजीत कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक हैं और हाल ही में कुछ हिंसक घटनाओं की जांच कर रहे थे. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक संगठनों ने कड़ी निंदा की और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की.
DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने कहा कि उनका गुस्सा थोड़ी देर का था और उन्होंने शिक्षकों से माफी मांगी. उनका कहना था कि उनका उद्देश्य छात्रों, खासकर महिला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.
वीडियो पर हंगामा
इस घटना की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है. शिक्षक पर हाथ उठाना बेहद शर्मनाक है. NSUI और अन्य शिक्षकों ने भी घटना की निंदा की और कहा कि ABVP के कुछ सदस्यों का अनुशासनहीन व्यवहार लगातार देखने को मिल रहा है. बता दें कि पूरा मामला छात्र संघ चुनाव हिंसा से जुड़ा है. दोनों गुटों में हिंसा हो गई थी और एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए.
वाइस चांसलर को लिखा पत्र
प्रोफेसर के साथ बदतमीजी के खिलाफ कॉलेज के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है. NDTV को डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने बताया कि ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल सके कि डिसिप्लिन और कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दीपिका झा ने बताया कि छात्रों की शिकायतों के बाद वे कॉलेज पहुंची थीं. छात्रों ने प्रोफेसर कुमार पर राजनीतिक भेदभाव के आधार पर गलत व्यवहार और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. झा ने कहा कि प्रिंसिपल के ऑफिस में और पुलिस की मौजूदगी में भी प्रोफेसर ने उन पर गालियां दीं और धमकाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार अपील करने के बावजूद पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया और प्रोफेसर का आक्रामक व्यवहार, लगातार घूरना और भद्दे कमेंट्स यह संकेत देती थीं कि वह शराब के नशे में थे. हालांकि इस मामले की जांच हो रही है.