Begin typing your search...

बुनियादी सुविधाओं पर दें ध्यान... दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉलेज प्रिंसिपल ने गोबर से लीप दिया क्लास, छिड़ी ऑनलाइन बहस

क्लास की दीवारों पर गोबर लगाए जाने का वीडियो कथित तौर पर प्रिंसिपल द्वारा टीचर प्रोफेशर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया था. क्लिप में प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला स्टाफ की मदद से दीवारों पर कोटिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

बुनियादी सुविधाओं पर दें ध्यान... दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉलेज प्रिंसिपल ने गोबर से लीप दिया क्लास, छिड़ी ऑनलाइन बहस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 April 2025 10:28 AM

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा क्लास की दीवारों को गाय के गोबर से लीपने का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया हुई है. प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला ने पीटीआई को बताया कि यह काम एक फैकल्टी मेंबर की लीडिंग में चल रहे रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि ‘ट्रेडिशनल इंडियन नॉलेज' का इस्तेमाल करके 'हीट स्ट्रेस कंट्रोल' का स्टडी टाइटल वाला यह प्रोग्रेस अभी भी जारी है. प्रत्युष वत्सला ने कहा, 'यह अंडर प्रोसेस है. मैं एक हफ्ते के बाद पूरी रिसर्च की डिटेल शेयर कर पाऊंगी. शोध पोर्टा केबिन में किया जा रहा है, मैंने उनमें से एक को खुद ही लेपित किया क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं है. कुछ लोग पूरी जानकारी जाने बिना गलत सूचना फैला रहे.'

क्लास को ठंडा रखने का देसी जुगाड़

क्लास की दीवारों पर गोबर लगाए जाने का वीडियो कथित तौर पर प्रिंसिपल द्वारा टीचर प्रोफेशर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया था. क्लिप में प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला स्टाफ की मदद से दीवारों पर कोटिंग करते हुए नजर आ रही हैं और कह रहे हैं कि सी ब्लॉक में क्लासेज को ठंडा करने के लिए देशी तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने मैसेज में लिखा, 'जिनकी क्लासेज यहां लगती हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे. आपके टीचिंग एक्सपीरियंस को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.' वहीं कॉलेज की एक प्रोफेशर ने बताया, सी ब्लॉक में बहुत गर्मी पड़ती है, क्लासरूम भी बड़े हैं, इसके लिए बड़े कूलर लगाए जाने चाहिए. कई क्लासरूम में पर्याप्त पंखे नहीं हैं. इन सभी जरूरतों को प्रिंसिपल के सामने उठाया गया.

कहीं कॉलेज में गौमूत्र न पीना पड़ गए

हालांकि एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल लिखा, 'दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलबी कॉलेज के प्रिंसिपल ने पहले तो कॉलेज के अंदर गाय बांधी. फिर गाय के गोबर का सही तरीके से इस्तेमाल करके कॉलेज की दीवारों पर सफेदी कराने का काम भी शुरू कर दिया है. अगर कॉलेजों में गोमूत्र पीना अनिवार्य कर दिया जाए तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.' अशोक विहार में स्थित और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी और इसका नाम झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा गया था. इसमें पांच ब्लॉक शामिल हैं, जिनमें से हाल ही में शुरू की गई पहल उनमें से एक पर केंद्रित है.

बुनियादों जरूरतों पर ध्यान दो

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने गर्मी से बचने के लिए क्लासरूम की दीवारों पर गाय का गोबर पोत दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. एकेडमिक काउंसिलिंग की असोसिएट प्रोफेशर नीलम ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'बिना बैठक या किसी प्रस्ताव के क्लास में बदलाव करने इजाजत किसने दी. इसकी बजाए उन्हें बुनियादी सुविधाओं पर जोर डालना चाहिए, टॉयलेट कितने गंदे हैं, खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं और बुरी तरह से मछरों की भरमार है.'

क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन

वहीं इस बहस में अलग-अलग यूजर्स की प्रतिक्रियां शामिल हैं. एक ने कहा, 'अगर आपको गोबर में इतनी ही रुचि है तो उसे अपने पूरे घर पर प्लास्टर करवाना चाहिए, क्लास पर नहीं.' दूसरे ने कहा, 'नौकरी पाना इस बात पर आधारित नहीं है कि आपने कहां पढ़ाई की.'एक अन्य ने कहा, 'जब तक मन से गोबर नहीं निकलेगा ऐसा ही रहेगा.'

DELHI NEWSViral Video
अगला लेख