मेरे ढोलना सुन... जब दो साल की बच्ची बनी मंजुलिका, लोगों ने कहा- 'ये तो असली वाली से भी बेहतर है' | Video
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बच्ची मेरे ढोलना सुन गाने पर ऐसा डांस करती है, जिसे देख खुद विद्या बालन हैरान हो जाए. दो साल की बच्ची का यह टैलेंट देख हर कोई हैरान है. लोगों ने उसे छोटी मंजुलिका का टैग दे दिया है.

सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी वायरल हो जाता है. सबसे हैरानी का बात है कि खुद को फेमस करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. इतना ही नहीं, अपनी जान की बाजी भी लगाने के लिए तैयार रहते हैं. अब ऐसे में एक एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें वह भूल-भूलैया 2 के गाने ‘मेरे ढोलना सुन पर डांस कर रही है, जिसे देख सभी हैरान है, क्योंकि बच्ची की उम्र डेढ़ से दो साल ही होगी. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
मेरे ढोलना पर किया जबरदस्त डांस
बच्ची बेड पर होती है, जहां मेरे ढोलना गाना बजता है और वह डांस करना शुरू कर देती है. बच्चे के एक्सप्रेशन बेहद प्यारे होते हैं. इतना ही नहीं, बच्ची को गाना भी याद है और आखिर में डांस करते-करते वह बेड पर गिर जाती है.
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने लिखा ' छोटी मंजुलिका'. वहीं दूसरे ने कहा 'मैं तो डर गई इसकी प्यारी-प्यारी आंखों से. प्लीज इसकी नजर उतार देना.' वहीं, एक तीसरे यूजर ने कहा - 'अभी से इतना समझ रही है गाने को. 'वहीं, एक ने कहा ' प्रेग्नेंसी के टाइम सबसे ज्यादा भूल भूलैया देखी होगी बहन जी ने. बहुत प्यारा छोटा पैकेट ऑफ विद्या बालन.'
मिलिन्यस में व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gurmelsinghvlog पेज पर अपलोड किया है, जिसमें बच्ची के कई वीडियोज हैं. एक-दो वीडियोज पर मिलियन्म में व्यूज हैं. इस अकाउंट को बच्ची के पिता हैंडल करते हैं.