Begin typing your search...

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात, 50 उड़ानें लेट; यात्रियों ने लगाया 'बंधक' बनाने का आरोप- VIDEO

शुक्रवार शाम दिल्ली और एनसीआर में अचानक आई भीषण धूल भरी आंधी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया. इसका सबसे बड़ा असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर देखने को मिला, जहां उड़ानों का संचालन लगभग ठप हो गया.

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात, 50 उड़ानें लेट; यात्रियों ने लगाया बंधक बनाने का आरोप- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 April 2025 12:13 PM IST

शुक्रवार शाम दिल्ली और एनसीआर में अचानक आई भीषण धूल भरी आंधी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया. इसका सबसे बड़ा असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर देखने को मिला, जहां उड़ानों का संचालन लगभग ठप हो गया. हजारों यात्री घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे और कई यात्रियों ने एयरलाइंस की बदइंतज़ामी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी भी ज़ाहिर की.

फ्लाइट शेड्यूल का बुरा हाल

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक- 50 से अधिक घरेलू उड़ानें देरी से रवाना हुईं. करीब 25 उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया. 7 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. तेज़ हवाओं और धूल के कारण रनवे पर विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे विमान की लैंडिंग और टेकऑफ में भारी दिक्कतें आईं. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

दिल्ली में दो दिनों में दूसरी बार आई धूल भरी आंधी ने एक बार फिर राजधानी की रफ्तार थाम दी. मौसम की इस गंभीर मार के चलते चार लोग घायल हुए हैं, इसकी पुष्टि प्रशासन ने की है. 'बस अड्डे से भी बदतर है ये एयरपोर्ट!' — यात्रियों की भड़ास. IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी और अव्यवस्था को लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा उगलना शुरू कर दिया.

अधिकारी के मुताबिक, धूल भरी आंधी के बाद कई उड़ानों को मार्च परिवर्तित किया गया है और उन्हें रद्द कर दिया गया है. इससे दिल्ली हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई. परिवर्तित की गई उड़ान को दिल्ली पहुंचने में समय लगा और इससे हवाई अड्डे पर भीड़ लग गई.

खबर अपडेट की जा रही है...

अगला लेख