VIDEO: दिल्ली-NCR में तूफ़ान का तांडव, एक की मौत, तीन घायल; आसमान से लेकर ज़मीन तक हड़कंप!
दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तपती गर्मी के कई दिनों बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. आज शाम राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ धूल भरी आंधी और बिजली चमकने की घटनाएं दर्ज की गईं. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर रात 9 बजे तक रह सकता है.

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तपती गर्मी के कई दिनों बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. आज शाम राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ धूल भरी आंधी और बिजली चमकने की घटनाएं दर्ज की गईं. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर रात 9 बजे तक रह सकता है.
इसी वजह से 15 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ानों को सुरक्षित लैंड कराने में दिक्कतें आईं, और कई विमानों को नजदीकी शहरों की ओर मोड़ा गया. दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाम 7:15 बजे पोस्ट कर यात्रियों को आगाह किया, 'दिल्ली में खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क करके अपडेट लेते रहें. तेज़ हवाएं और धूलभरी आंधी के बीच एयरपोर्ट की सुरक्षा और तकनीकी टीमें एक्टिव मोड पर हैं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तेज़ हवाएं फसलों और कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि पेड़ों के नीचे खड़े न हों, सीमेंट की दीवारों से न टिकें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तुरंत बंद कर दें। पानी के स्रोतों से भी तुरंत बाहर आ जाएं.
दिल्ली के कई इलाकों में तेज़ हवाओं की वजह से पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं, जिनमें लोधी गार्डन भी शामिल है. तेज़ हवाओं से पेड़ झूलते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो भी सामने आया है.