Begin typing your search...

गर्मी से झुलस रही राजधानी दिल्ली, IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट; पहाड़ों पर मौसम ने दी राहत

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भी भीषण गर्मी और लू पड़ रही है. दोपहर के समय लोगों के लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 25 मई तक कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

गर्मी से झुलस रही राजधानी दिल्ली, IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट; पहाड़ों पर मौसम ने दी राहत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 May 2025 7:41 AM IST

इस समय दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में तेज गर्मी लोगों की परेशानी का कारण बन गई है. राजधानी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. गर्मी और लू के चलते दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने तेज आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन जो बूंदाबांदी अब तक हुई है, उससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिली है, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज और कल (21 और 22 मई) को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. अगर बारिश होती है, तो राजधानी के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन जब तक तेज बारिश नहीं होती, तब तक तापमान ज्यादा ही रहेगा.

उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी का हाल

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भी भीषण गर्मी और लू पड़ रही है. दोपहर के समय लोगों के लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 25 मई तक कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन अभी राहत बहुत ज्यादा नहीं दिख रही. वहीं बिहार में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, कुछ हिस्सों में पुरवा हवाओं के चलते मौसम थोड़ा सुहावना बना हुआ है. लेकिन पटना और आसपास के इलाकों में उमस और लू बनी हुई है. मौसम विभाग ने 22 मई तक कुछ जिलों में तेज बिजली गिरने, तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्यों का हाल – मौसम सुहावना, लेकिन कहीं आफत भी उत्तर भारत की गर्मी से उलट, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से बारिश और बादलों की वजह से तापमान में गिरावट आई है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि, कुछ जगहों पर यह बारिश आफत भी बन रही है. उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में आज गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

India Newsमौसम
अगला लेख