Begin typing your search...

चौकियों पर हमला होते ही बुजदिलों की तरह भागी पाक सेना, भारतीय सेना ने दिखाए कौन-कौन से सबूत?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर जम्मू-कश्मीर व पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां खत्म हुईं और वह घुटनों पर आ गई. भारतीय सेना एलओसी पर सतर्क है और फिर से उकसावे पर कड़ा जवाब देने को तैयार है.

चौकियों पर हमला होते ही बुजदिलों की तरह भागी पाक सेना, भारतीय सेना ने दिखाए कौन-कौन से सबूत?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 May 2025 6:55 AM

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने तेजी से और निर्णायक कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसका मकसद जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी शिविरों को पूरी तरह से खत्म करना था. इस अभियान ने न केवल आतंकवाद को कमज़ोर किया बल्कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती दी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट इस कार्रवाई के बाद बढ़ गई और उसने एलओसी पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर एक गंभीर गलती की, जिसने उसकी सैन्य स्थिति को कमजोर कर दिया.

भारतीय सेना ने पुंछ जिले में पाकिस्तान की उन चौकियों को निशाना बनाया, जो लगातार गोलाबारी कर रही थीं, और उनके नामोनिशान मिटा दिए. यह कार्रवाई इतनी सटीक और प्रभावी थी कि भारतीय सेना ने सीमा पार दुश्मन की चौकियों के नष्ट होने की वीडियो भी जारी की. इससे यह स्पष्ट हुआ कि भारतीय सेना ने किस प्रकार से अपने जवाबी हमले में दुश्मन को करारा नुकसान पहुंचाया और इलाके में नियंत्रण स्थापित किया.

चौकियों से भागते दिखे पाकिस्तानी सैनिक

सात मई से 10 मई तक पाकिस्तान की सेना ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में न केवल भारतीय चौकियों बल्कि नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया. इस दौरान लगातार गोलाबारी से वहां के निवासियों की जान-माल को गंभीर खतरा हुआ. लेकिन भारतीय सेना ने इस उकसावे को बर्दाश्त न करते हुए जवाबी कार्रवाई तेज कर दी, जिससे पाकिस्तानी सेना की स्थिति कमजोर हो गई और कई सैनिक अपनी चौकियों से भागते भी देखे गए. भारतीय सेना ने उन सभी चौकियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया, जिनसे गोलाबारी की जा रही थी. इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया गया ताकि पूरी दुनिया देख सके कि पाकिस्तानी सेना कैसे दबाव में आकर संघर्ष विराम की मांग करने लगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी से मिलती है हर मूवमेंट की जानकारी

भारतीय सेना ने एलओसी के पार पाकिस्तान की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी हुई है. हालात शांत रहने के बावजूद सीमा पर किसी भी हलचल को नजरअंदाज नहीं किया जाता. अत्याधुनिक उपकरणों और कैमरों की मदद से सेना को हर मूवमेंट की जानकारी तुरंत मिल जाती है. इसके साथ ही विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो आतंकियों की घुसपैठ को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा सुदृढ़ होती है.

कमांडर ब्रिगेडियर ने क्या कहा?

पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की हर आक्रामकता को भारतीय सेना ने सटीक और जबरदस्त जवाब दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुश्मन ने दुबारा कोई दुस्साहस किया, तो सेना कड़ा और निर्णायक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह संदेश सीमा पर सुरक्षा बलों के मनोबल को ऊंचा रखता है और दुश्मनों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी भी है.

ऑपरेशन सिंदूर नहीं हुआ ख़त्म

ब्रिगेडियर मुदित ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में नौ प्रमुख पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें से अधिकांश पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टर में स्थित थे. उन्होंने यह भी बताया कि दुश्मन ने ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें ध्वस्त कर दिया. यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि फिलहाल स्थगित है, और भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है. यदि दुश्मन ने फिर से किसी भी तरह का हमला किया, तो उसे तेज और प्रभावी जवाब दिया जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख