ना पिचाई, ना नडेला...इस हिंदुस्तानी CFO की सैलरी सबसे ज्यादा, जानें वैभव तनेजा के बारे में
टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने साल 2024 में करीब $139 मिलियन (लगभग 1155 करोड़ रुपये) की सैलरी पाकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये सैलरी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से भी कहीं ज़्यादा है.

भारतीय मूल के बिजनेस एक्जीक्यूटिव वैभव तनेजा ने 2024 में टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कार्य करते हुए लगभग 139 मिलियन डॉलर (करीब 1155 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम सालाना सैलरी पाई है. The Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बेस सैलरी तो सिर्फ $400,000 थी, लेकिन प्रमोशन के बाद उन्हें मिले स्टॉक ऑप्शन्स और इक्विटी अवॉर्ड्स के चलते यह रकम आसमान छू गई.
दिलचस्प बात यह है कि वैभव तनेजा की यह सैलरी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ($79.1 मिलियन) और गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ($10.73 मिलियन) से भी कहीं ज्यादा है. इस तरह तनेजा, जो भारत के दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं, 2024 में दुनिया के सबसे महंगे CFO बन गए.
हालांकि यह सब ऐसे समय में हुआ जब टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. 2025 की पहली तिमाही में टेस्ला की गाड़ियों की डिलीवरी 13% घटकर 3,36,681 पर आ गई, जो 2012 के बाद सबसे बड़ी सालाना गिरावट है. फिर भी, The Telegraph का कहना है कि तनेजा की यह तनख्वाह दशकों में किसी CFO को मिली सबसे ऊंची पेमेंट मानी जा रही है.
कौन हैं वैभव तनेजा?
वैभव तनेजा को 2023 में एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने CFO नियुक्त किया था. 47 वर्षीय तनेजा मार्च 2019 से टेस्ला में Chief Accounting Officer (CAO) भी हैं. इससे पहले वे मई 2018 से कंपनी के कॉर्पोरेट कंट्रोलर थे और फरवरी 2017 से मई 2018 तक असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर की भूमिका निभा चुके हैं.
उन्होंने अपनी प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत जुलाई 1999 में प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PwC) के साथ की थी, जहां भारत और अमेरिका दोनों में सेवाएं दीं. 2016 में टेस्ला द्वारा अधिग्रहीत सोलर पैनल कंपनी SolarCity Corporation में भी वे अहम वित्तीय भूमिकाओं में रहे.