Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी से हाल-बेहाल! खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज एयर क्वालिटडी इंडेक्स श्री अरबिंदो मार्ग के आस-पास के इलाकों में 212 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी से हाल-बेहाल! खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम
X
( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. कई हिस्सों में पारा 42-43 तक रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. गुरुवार को पूरे दिन धूल भरी आंधी से आसमान भरा रहा है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थीं. इस एक्यूआई स्तर गिर गया है. उत्तर भारत के कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 16 मई को दिल्ली, यूपी समेत आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है. वहीं विभाग ने देश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में धूल भरी आंधी का अलर्ट

आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एसीआर इलाके में गुरुवार को धूल भरी आंधी चलने से एयर क्वालिटडी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है, जो कि चिंता का विषय है. पूरे दिन मौसम ऐसा ही रहा. इस दौरान लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. तेज धूप और उमस ऊपर से धूल से लोग परेशान हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मई को दिल्ली में लू चल सकती है.

दिल्ली में आज एयर क्वालिटडी इंडेक्स श्री अरबिंदो मार्ग के आस-पास के इलाकों में 212 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. वहीं शनिवार 17 मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

अन्य राज्यों का हाल

राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. आने वाले दिनों में गर्मी चरम पर होगी. 15 से 17 मई तक अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री रहने की चेतावनी जारी की थी. शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा. वहीं उदयपुर में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है. यूपी में गर्मी से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में फिर मौसम फिर से करवच लेगा. 17 से 21 मई तक बारिश होने की संभावना है.

मौसम
अगला लेख