दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के आसार! IMD ने जारी किया इन राज्यों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है. आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. धवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 मई को मानसून केरल में दस्तक देने वाला है. जब यह उत्तर भारत में आएगा तो मौसम और भी मस्त हो जाएगा.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भार में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. कभी तेज धूप तो कभी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार (13 मई) को कई हिस्सों में शाम के बाद मौसम सुहाना हो गया. तेज आंधी और बारिश देखने को मिली. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर हवाएं 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी.
मौसम विभाग ने अनुसार, देश भर के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार 14 मई को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है. आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मंगलवार की शाम को एनसीआर में धूप भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार 15 मई को भी तेज हवाएं चलेंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक हर साल मई के महीने में दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार शुरुआत समय में काफी राहत है. तापमान में 43 डिग्री के पास पहुंच जाता है. हालांकि फिलहाल ऐसी स्थिति इस बार नहीं आई है. 27 मई को मानसून केरल में दस्तक देने वाला है. जब यह उत्तर भारत में आएगा तो मौसम और भी मस्त हो जाएगा.
यूपी में लू का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में तेज धूप और लू की चेतावनी जारी की है. बांदा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. विभाग ने कहा कि 14 मई से गर्म हवा चल सकती है. हालांकि 16 मई के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा. 16 से 19 यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में आंधी आई और बारिश हुई. मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी चलने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई है.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालु मौसम का मजा लेते हुए धाम पहुंच रहे हैं. वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है, जबकि मैदानी इलाकों में तपन देखने को मिली रही है.