दिल्ली-NCR में अभी जारी रहेगा बारिश और तूफान का सिलसिला! जानें कब से झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में बारिश और आंधी-तूफान के कारण मौसम सुहावना बना हुआ था, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि और गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम में सुहाना बना हुआ है. तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि दिन के समय तेज भी निकल रही है. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान ने आने वाले कुछ घंटों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश का सिलसिला फिलहाल ऐसे ही जारी रहेगा. हालांकि दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में फिर गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा और आसमान से आग बरसेगी.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (11 मई) की शाम तेज हवाएं चली, जिससे मौसम खूबसूरत हो गया. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी देखने को मिली. गर्मी में मानो दिल खुश हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चल सकती है. दिल्ली में आज 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कब से बढ़ेगी गर्मी?
मौसम विभाग ने मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल को बारिश और आंधी-तूफान का दौर चल रहा है, लेकिन रोजाना तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, जिससे घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. मई-जून में तो वैसे ही तापमान गर्मी चरम पर रहती है.
अन्य राज्यों का हाल
यूपी में मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. कुछ हिस्सों में दिन के समय लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. रविवार की शुरुआत चिलचिलाती गर्मी से हुई. अभी जो जेठ मास का गर्मी का सितम तो बाकी ही है. बिहार में लू की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. पटना में पारा 42 रिकॉर्ड किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
राजस्थान में मौसम शु्ष्क रहेगा. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि विभाग ने धूल भरी हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है. एमपी में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. आईएमडी ने पहाड़ों के लिए भी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है.