Begin typing your search...

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए मिशन मोड अभियान, LG ने दिए आदेश

कुछ महीने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे रोहिंग्या और घुसपैठियों की पहचान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया और कई बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा.

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए मिशन मोड अभियान, LG ने दिए आदेश
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Jan 2025 8:54 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए कठोर कदम उठाने का आदेश दिया है. सैफ पर हमले में बांग्लादेशी व्यक्ति के शामिल होने की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया है. एलजी सचिवालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक रेस्टोरेंट में काम किया था.

पत्र में यह भी कहा गया कि दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का हाथ हो सकता है. यह भी सामने आया कि इन घुसपैठियों को कम पैसे में घरेलू सहायक या श्रमिक के रूप में काम पर रखा जाता है. कुछ संगठित समूह फर्जी दस्तावेजों के जरिए इन लोगों को रोजगार और शरण देने का प्रयास करते हैं.

चलाया जाए मिशन मोड अभियान

उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि घुसपैठियों की पहचान के लिए मिशन मोड में एक विशेष अभियान चलाया जाए. कर्मचारियों, घरेलू सहायकों और निर्माण श्रमिकों सहित श्रमिकों की सुरक्षा के हित में उनके सत्यापन के महत्व पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. इस अभियान में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और मार्केट एसोसिएशनों को भी रोजगार से पहले सत्यापन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जा सकता है. जो नियोक्ता अवैध अप्रवासियों को पूर्ववृत्त सत्यापन के बिना रोजगार, आवास या आश्रय प्रदान करते हैं, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

पहले भी चलाया गया था अभियान

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे रोहिंग्या और घुसपैठियों की पहचान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया और कई बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो अवैध रूप से रह रहे थे और उन्हें डिपोर्ट भी किया. यह अभियान अब भी जारी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख