Begin typing your search...

सीएम की कुर्सी से प्लास्टिक की कुर्सी तक पहुंची रार, प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर क्या लगाया आरोप?

प्रवेश वर्मा की शिकायत के अनुसार, 19 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट किदवई नगर स्थित टाइप-2 क्वार्टर्स में अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा. आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए को कुर्सियां भेंट कीं.

सीएम की कुर्सी से प्लास्टिक की कुर्सी तक पहुंची रार, प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर क्या लगाया आरोप?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Jan 2025 6:25 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र सबसे चर्चित सीट बन गई है. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत संदीप सिंह के माध्यम से की गई है. इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

प्रवेश वर्मा की शिकायत के अनुसार, 19 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट किदवई नगर स्थित टाइप-2 क्वार्टर्स में अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा. आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए को कुर्सियां भेंट कीं. यह भारतीय दंड संहिता और आदर्श चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

वोटरों को दी गई रिश्वत

शिकायत में यह भी कहा गया है कि केजरीवाल ने खुलेआम वोटरों को रिश्वत देकर नियमों का उल्लंघन किया. आरोप लगाया गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्रॉली में भरकर कुर्सियां लाईं, जिन्हें मतदाताओं के बीच बांटा गया. इस मामले से संबंधित एक वीडियो का भी जिक्र किया गया है. शिकायतकर्ता ने मांग की है कि संबंधित पुलिस स्टेशन या जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और चुनाव आचार संहिता के तहत मामला दर्ज करे.

मनोज तिवारी का आप पर हमला

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आप रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देती है. अब इसका विरोध हो रहा है. सैफ अली खान के मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश इससे स्तब्ध है. तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोग उन पार्टियों को बाहर करेंगे जो अवैध घुसपैठियों का समर्थन करती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख