Begin typing your search...

Delhi Elections 2025: BJP जीती तो कौन होगा दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन जीतने वाला है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. लेकिन यदि रुझानों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस समय आम आदमी पार्टी से भाजपा आगे चल रही है. वहीं जब पत्रकारों ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा से सवाल किया कि जीत के बाद बीजेपी की ओर से कौन सीएम होगा तो उन्होंने जवाब दिया है.

Delhi Elections 2025: BJP जीती तो कौन होगा दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री?
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 8 Feb 2025 11:30 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. किसकी जीत होगी और किसकी हार इसका फैसला भी जल्द होने वाला है. अब तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रिजलट्स अनुमान के मुताबिक ही मिलने वाले हैं.

दिल्ली कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम नतीजे का इंतजार करेंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भाजपा 40 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे हैं.

हमारी जीत होगी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव जीत के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. इसलिए हमारी जीत होगी. इसी दौरान केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा कि हमने दिल्ली के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है - लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मुद्दों से भटकाने की कोशिश की है. वहीं इस दौरान उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि आखिर जीत के बाद भाजपा की ओर से सीएम चेहरा कौन होगा.

कौन होगा भाजपा का मुख्यमंत्री?

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि जीत के बाद यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा. आपको बता दें कि इस बार दिल्ली के चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी में मुकाबले की टक्कर देखने को मिली. शुरुआती रुझानों से ही भाजपा ने आप से बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में इस बार आप पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं यदि भाजपा जीतती है तो 1998 के बाद पहली बार दिल्ली का दिल जीतने में बीजेपी कामयाब होगी.

AAPDELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख