Begin typing your search...

Delhi Election 2025 Results: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह ने हासिल की बड़ी बढ़त, बीजेपी तीसरे नंबर पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही समय में आने वाले हैं. जल्द ही फैसला होने वाला है कि आखिर किसकी जीत होगी किसकी हार. वहीं इस आप ने इस बार भी ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह को मैदान में उतारा है. हालांकि इस समय भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी इस सीट से आगे चल रहे हैं.

Delhi Election 2025 Results: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह ने हासिल की बड़ी बढ़त, बीजेपी तीसरे नंबर पर
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 8 Feb 2025 11:09 AM IST

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक ओखला की सीट भी है. इस पर भी चुनाव हुए. ओखला में पिछले कुछ सालों से आम आदमी पार्टी का राज है. आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह 2015 से 2020 तक जीतें हैं. लेकिन इस बार जीत उनके पाले से खिसकती नजर आ रही है. दरअसल शनिवार सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हुई. रुझान सामने आ रहे हैं. इन्हीं रुझानों में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह आगे चल रहे हैं. हालांकि काउंटिंग होना अभी बाकी है.

ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह, कांग्रेस की ओर से अरिबा खान, बीजेपी की ओर से मनीष चौधरी और एआईएमएम की ओर से शिफा उर रहमान खान इस सीट से मैदान में है.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी से आगे चल रहे हैं. चार राउंड की काउंटिंग के बाद AAP के अमानतुल्लाह 17575 वोट मिलने का आंकड़ा सामने आया है. इस तरह अमानतुल्लाह 8725 आगे चल रहे हैं. वहीं मनीष चौधरी की बात करें तो अब तक उन्हें 8298 वोट मिले. इतना ही नहीं वह 9277 पीछे हैं.

ये भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचा नन्हा AAP समर्थक, मिलिए उनके मिनी वर्जन 'बेबी मफलर मैन' से

1993 में हुआ था पहली बार चुनाव

आपको बता दें कि इस सीट पर पहला चुनाव 1993 में हुआ था. उस दौरान इस सीट पर जनता दल के प्रत्याशी हाशमी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे पर भाजपा के सिराज रहे थे. पहले चुनाव से लेकर 2020 तक भाजपा इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल सकी है. यहां पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने बार-बार अपने प्रत्याशी भी बदले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि भाजपा को मौका मिल सकता है.

तीसरी बार इस सीट से लड़ रहे चुनाव

आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़े. लक्ष्य साफ है जीत हासिल कर पार्टी की साख को बचाए रखा. लेकिन उन्हें भाजपा और कांग्रेस पार्टी से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. इस बार सीट पर एआईएमआईएम ने पहली बार शफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया है. माना जा रहा है कि वो अमानतुल्लाह खान को चुनौती दे रहे हैं.

कैसा रहा 2015 का चुनाव

साल 2015 के चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में थे. हालांकि आप का ये फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकी इस सीट से पार्टी को 1,04,271 वोट मिले जबकि बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में ब्रह्म सिंह को 39,739 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के तत्कालीन विधायक आसिफ मोहम्मद खान को 20,135 वोट मिले थे.

AAPदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख