प्रवेश वर्मा को जूता बांटना पड़ा महंगा, आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) को एक पत्र भेजा था, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. यह निर्देश वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के आरोपों पर था.

Delhi Election: दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. यह कार्रवाई नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में जूते बांटने के आरोपों से जुड़ी है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) को एक पत्र भेजा था, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. यह निर्देश वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के आरोपों पर था.
जूते बांटने की मिली शिकायत
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने बताया कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भी भेजे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए नजर आ रहे हैं. आयोग ने मंदिर मार्ग SHO से इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट देने को भी कहा है.
दाखिल किया था नामांकन
प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च किया और फिर अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी.