Begin typing your search...

IITian अभय सिंह कैसे बने 'मसानी गोरख बाबा', डिप्रेशन के हुए शिकार या गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा?

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में कई बाबा ऐसे आए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा हैं- मसानी गोरख बाबा. वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. इसकी वजह यह है कि उन्होंने आईआईटी को छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुना है. कुछ लोग तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि उन्हें गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया था. इस वजह से वे बाबा बन गए और सांसारिक मोह माया को छोड़ दिया. कुछ लोगों का कहना है कि बेरोजगारी से परेशान होकर वे बाबा बन गए हैं.

IITian अभय सिंह कैसे बने मसानी गोरख बाबा, डिप्रेशन के हुए शिकार या गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा?
X

Abhey Singh IITIAN BABA: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है.देशभर से साधु-संत महाकुंभ में आए हुए हैं. इस दौरान कई बाबाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से ही एक मसानी गोरख बाबा हैं, जो आईआईटी बॉम्बे से पॉसआउट हैं. उनका असली नाम अभय सिंह हैं. लोग सोशल मीडिया पर अभय सिंह की काफी चर्चा कर रहे हैं.

अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. अब वे अध्यात्म की राह पर चल पड़े हैं. उनका कहना है कि अब मुझे समझ में आ गया है कि असली ज्ञान क्या है. यदि आपको मन और मानसिक स्वास्थ्य को समझना है तो आप इसे आध्यात्मिकता के जरिए कर सकते हैं.


शिव के अनन्य भक्त हैं आईआईटियन बाबा

आईआईटियन बाबा भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं. उनका कहना है, मैं विज्ञान के जरिए आध्यात्मिकता को समझता हूं. सब कुछ शिव है. सत्य शिव है और शिव ही सुंदर है.


क्यों हो रही 'मसानी गोरख बाबा' की चर्चा?

मसानी गोरख बाबा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. इसकी वजह यह है कि उन्होंने आईआईटी को छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुना है. कुछ लोग तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि उन्हें गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया था. इस वजह से वे बाबा बन गए और सांसारिक मोह माया को त्याग दिया. कुछ लोगों का कहना है कि बेरोजगारी से परेशान होकर वे बाबा बन गए हैं.



अभय सिंह क्यों बने मसानी गोरख बाबा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेने के बाद करियर को लेकर डिप्रेशन में चले गए. इस दौरान उन्होंने साइकोलॉजी की स्टडी की. इसके बाद वे इस्कॉन से जुड़ गए, जहां उन्हें उनके सारे सवालों के जवाब मिले. उनके अनुसार आध्यात्म आत्म खोज और मानसिक शांति पाने का जरिया है.


इंस्टाग्राम पर अभय सिंह के 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर अभय सिंह के 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अबतक 645 पोस्ट किए हैं. वे 38 लोगों को फॉलो करते हैं.

महाकुंभ 2025UP NEWS
अगला लेख