'फिर लाएंगे केजरीवाल' के जवाब में 'बहाने नहीं बदलाव चाहिए', बीजेपी का कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च
इस गाने को पार्टी के सांसद और गायक-कलाकार मनोज तिवारी ने पेश किया. इस गीत के लिरिक्स 'बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए' हैं. बीजेपी ने इसे आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए जारी किया है, जिसे पार्टी ने 'झूठे वादों और जनता को धोखा देने वाली सरकार' करार दिया.

बीजेपी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना कैम्पेन सॉन्ग 'बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए. लॉन्च किया है. इस गाने को पार्टी के सांसद और गायक-कलाकार मनोज तिवारी ने पेश किया. इस गीत के लिरिक्स 'बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए' हैं. बीजेपी ने इसे आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए जारी किया है, जिसे पार्टी ने 'झूठे वादों और जनता को धोखा देने वाली सरकार' करार दिया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर आप सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. सचदेवा ने बताया कि यह गीत पिछले सप्ताह रोहिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'परिवर्तन रैली' के दौरान आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था. अब इसे चुनाव प्रचार में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुके हैं और अब भाजपा को सत्ता में लाना चाहते हैं.
मनोज तिवारी ने गाया गीत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से तीन बार सांसद रहे मनोज तिवारी ने कहा कि कई बार लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक आवाज की जरूरत होती है. यह गीत उसी भावना को प्रकट करता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने थीम गीत की कुछ पंक्तियां गुनगुनाईं और इसे भाजपा के घोषणा-पत्र का सारांश बताया.
ये भी पढ़ें :लुट गए सरकारी खजाने से 2 हजार करोड़! शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
बीजेपी ने नहीं जारी किया घोषणा-पत्र
5 फरवरी को होने वाले 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है. हालांकि, पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और शेष नामों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और हाल ही में अपना अभियान गीत 'फिर लाएंगे केजरीवाल' लॉन्च किया है.