दो राज्यों की सिक्योरिटी में घूम रहे केजरीवाल, रमेश बिधूड़ी बोले- लाल किताब का राहुल की दादी ने क्या किया था?
स्टेट मिरर ने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से बातचीत की और उनसे कुछ सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी की नींव रखी गई थी तब उन्होंने कहा था कि गंदगी को निकालने के लिए गंदगी में घुसना पड़ेगा. 52 करोड़ की लागत से शीश महल बनवाया और दो राज्यों की सिक्योरिटी में घूम रहे हैं.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया. इस आरोप पत्र में बीजेपी ने केजरीवाल के वादों को झूठा बताया. उन्होंने नारा दिया कि ‘10 साल दिल्ली बेहाल’. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल बीत गए हैं क्या यमुना साफ़ हुई? साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर घेरा और सवाल पूछा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद थे. स्टेट मिरर ने उनसे बातचीत की और उनसे कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब उन्होंने दिया. उन्होंने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी की नींव रखी गई थी तब उन्होंने कहा था कि गंदगी को निकालने के लिए गंदगी में घुसना पड़ेगा. 52 करोड़ की लागत से शीश महल बनवाया और दो राज्यों की सिक्योरिटी में घूम रहे हैं.
चार्जशीट में सबसे प्रमुख मुद्दे कौन कौन से हैं?
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने जो भी वादे किए उसे पूरे नहीं किए. सबसे बड़े भ्रष्टाचार का माफिया केजरीवाल निकला है. पूरे देश में तीन मंत्री जेल चले जाए, सांसद जेल चला जाए, 10 विधायक जेल चला जाए. सबके उपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जो आदमी कहता था कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, कोठी नहीं लूंगा. देश के किसी भी मुख्यमंत्री का आवास 52 करोड़ की लागत से 10,000 बीघा में नहीं बना होगा, जो केजरीवाल ने शीशमहल बनाया. उन्होंने कहा था कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, 10 साल में चार चार बार देश से सबसे महंगी गाड़ी बदली. उन्होंने कहा था कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा, आज दो दो राज्यों की सिक्योरिटी में चल रहे हैं. उसके बाद ये एजुकेशन एजुकेशन गा रहे हैं. डेढ़ से दो लाख बच्चे हर साल फेल हो जाते हैं और उन्हें एडमिशन नहीं देते हैं.
हेल्थ फैसिलिटी को लेकर कहा झूठ
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू करने को कहा तो उन्होंने कहा कि मेरे पास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बढ़िया है और मैं सबको फ्री में हेल्थ की फैसिलिटी दिल्ली में दे रहा हूं, जो उन्होंने झूठ कहा. मोहल्ला क्लिनिक में 60,000 टेस्ट बोगस पाए गए. जो पेशेंट कोई चेक कराने ही नहीं आया था और उनकी पेमेंट पर दी गई थी. मोहल्ला क्लिनिक में नकली दवाई परोसी जा रही थी.
क्या शिक्षा में बेहतर काम किया गया?
जनता को ये पता नहीं लगा, यह वो लोग मानते हैं जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते नहीं है. जितने लोग पढ़े लिखे हैं उनके बच्चे पब्लिक स्कूल में जाते हैं. अगर बढ़िया एजुकेशन है तो डेढ़ लाख बच्चे क्यों फेल हो जा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ नॉरेटिव को सपोर्ट करने के लिए अंधा पैसा खर्च कर प्रचार प्रसार किया. दिल्ली के 750 स्कूलों में साइंस नहीं पढ़ाई जाती है.
अमित शाह के बयान का काट है क्या ये चार्जशीट?
उन्होंने कहा कि अमित शाह का कोई ऐसा बयान नहीं है. कांग्रेस की आदत रही है कि अमित शाह के बयान को पूरा न दिखाकर अधूरा दिखाए. बाबा भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने चुनाव में हरवाया. सेकुलर शब्द संविधान में नहीं आना चाहिए था उनका अपमान किया. राहुल गांधी आज लाल किताब लेकर घूम रहे हैं. इमरजेंसी के अंदर इस लाल किताब को उसकी दादी ने क्या किया था राहुल जी उसका जवाब दे दें.