Begin typing your search...

आतिशी ने कालकाजी में किया रोड शो, लेकिन नहीं दाखिल किया नामांकन; सामने आई बड़ी वजह

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल करने का एलान किया था, लेकिन अब उन्होंने इसे रद्द कर दिया है. अब वह कल पर्चा दाखिल करेंगी. इससे पहले, आतिशी ने कालकाजी में रोड भी किया. वह गुरुद्वारा और मंदिर भी गईं. इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. आतिशी ने आज नामांकन क्यों दाखिल नहीं किया, आइए इसकी वजह जानते हैं...

आतिशी ने कालकाजी में किया रोड शो, लेकिन नहीं दाखिल किया नामांकन; सामने आई बड़ी वजह
X
( Image Source:  ANI )

Atishi Nomination: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल करने का एलान किया था, लेकिन अब उन्होंने इसे रद्द कर दिया है. अब वह कल पर्चा दाखिल करेंगी. इससे पहले, आतिशी आशीर्वाद लेने के लिए कालकाजी स्थित गिरि नगर गुरुद्वारा गईं. वह कालकाजी मंदिर भी पहुंची. इसके बाद उन्होंने कालकाजी में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी थे.

आतिशी के नामांकन न दाखिल कर पानी की वजह सामने आई है. वे नामांकन दाखिल करने की दोपहर 3 बजे की समय सीमा से चूक गईं, क्योंकि वह मतदाता सूचियों में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग कार्यालय गईं थीं.

बता दें कि आतिशी को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वह चुनाव आयोग के मुख्यालय चली गईं. यहां केजरीवाल समेत AAP के शीर्ष नेता मतदाता सूचियों में कथित हेराफेरी सहित कई मुद्दों को उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

कालकाजी से चुनाव लड़ रहीं आतिशी

आतिशी दक्षिण दिल्ली के कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. यहां उन्होंने पिछली बार 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. बिधूड़ी 2014 से 2024 तक दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे. हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान के लिए जनता से मांगा योगदान

आतिशी ने अपने क्राउडफंडिंग अभियान के लिए दिल्ली की जनता से योगदान मांगा है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में, आप एक विधायक, एक मंत्री और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे साथ खड़े रहे हैं. आपके आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में अपना करियर बनाने में सक्षम बनाया है. यह एक ऐसा रास्ता है, जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी. अब, जब हम एक और चुनाव अभियान का सामना कर रहे हैं, मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की जरूरत है.

आतिशी ने कहा, मैं अपने क्राउडफंडिंग अभियान के पहले दिन मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से वास्तव में अभिभूत हूं. Donate For Atishi अभियान में 335 से अधिक शुभचिंतक 17 लाख से ज्यादा का योगदान दे चुके हैं. यह बड़ी सफलता आम आदमी पार्टी की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस संदेश को फैलाकर गति को बनाए रखें.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख