अवध ओझा का वोट दिल्ली होगा ट्रांसफर, चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद बोले केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने वोट को दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है. उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वे अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने डीएम को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि डीएम बीजेपी से मिले हुए हैं.

Avadh Ojha; आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने वोट को दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है. उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वे अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि बीजेपी किस तरह फर्जी वोट बनाने के लिए एप्लिकेशन दे रही है. मैंने आयोग से कहा कि खुलेआम नई दिल्ली विधानसभा के अंदर बीजेपी का उम्मीदवार चादरें, कॉलोनी और जैकेट के साथ पैसे और चश्मे बांट रहा है.
चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सांसद के यहां 30-30, 40-40 वोट बनने के लिए पिछले 15-20 दिनों से एप्लिकेशन्स डाली गई हैं. आयोग ने मुझे आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह से एक भी गलत वोट बनने नहीं दिया जाएगा. एक-एक वोट की बहुत डीप इंक्वायरी करके कोई भी एक्शन लिया जाएगा.
नई दिल्ली के डीएम को सस्पेंड करने की मांग
केजरीवाल ने चुनाव आयोग को मिलने के लिए बुलाने पर धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के डीएम बीजेपी से मिले हुए हैं. हमने आयोग से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है. विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम जैकेट और पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन डीएम को यह नहीं दिखाई दे रहा है.
केजरीवाल ने दिल्ली सीईओ पर लगाया था आरोप
इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सीईओ ने पहले 7 जनवरी तक वोट ट्रांसफर का आवेदन देने को कहा और फिर इसे 6 जनवरी कर दिया. पटपड़गंज से हमारे प्रत्याशी अवध ओझा ने 7 जनवरी को वोट ट्रांसफर का आवेदन किया. क्या उनको चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया गया.
दिल्ली में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. दिल्ली में इस समय AAP की सरकार है और आतिशी मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी 26 साल, जबकि कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है.