दिल्ली का CM आवास हुआ सील, PWD का लगा डबल लॉक, ठेले पर ले जाया गया CM आतिशी का सामान
Delhi CM residence sealed: दिल्ली के सीएम आवास को PWD ने डबल लॉक के साथ सील कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई का जिम्मेदारी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर लगाया है.
Delhi CM residence sealed: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास को बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने अवैध उपयोग के आरोप में सील कर दिया. मामले को लेकर CMO ने बयान जारी किया है और बीजेपी पर इसका आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई का जिम्मेदारी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर लगाया है. पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है.
सीएमओ ने एक बयान में कहा कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित 'दिल्ली सीएम आवास' को भाजपा के इशारे पर जबरन खाली कराया गया क्योंकि एलजी इसे भाजपा नेता को आवंटित करना चाहते हैं. सीएमओ ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया और भाजपा के निर्देश पर एलजी ने सीएम आतिशी का सामान जबरन सीएम आवास से बाहर निकाल दिया.
आप नेता संजय सिंह का आरोप
इससे पहले दिन में आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अधिकारी सीएम आतिशी को बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं और वहां उनका कैंप कार्यालय भी खाली करा दिया गया है.
बीजेपी पर भड़की सीएमओ
सीएमओ ने कहा कि एलजी किसी बड़े भाजपा नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.
'बंगले में छुपे हैं बहुत सारे राज': बीजेपी
दिल्ली सीएम के आवास के सील होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' आखिरकार सील हो ही गया. उस बंगले में कौन से राज छुपे हैं कि बिना संबंधित विभाग को चाबी सौंपे आप फिर से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने दो छोटे ट्रकों में अपना सामान भरकर ले जाकर अच्छा ड्रामा किया. सबको पता है कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है. जिस तरह से आपने आतिशी को बंगला सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था. आतिशी को पहले ही बंगला आवंटित किया जा चुका है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हुए हैं.'
सोमवार को ही सीएम आवास में शिफ्ट हुईं आतिशी
बता दें कि आतिशी ने सीएम पद का शपथ लेने के बाद अपने सामान के साथ उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में शिफ्ट हुई थीं. ये वही बंगला है, जहां अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ 9 साल से अधिक समय से रह रहे थे. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद जब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया, तो उन्हें ये बंगला काली करना पड़ा था.





